Indian Idol-12 में इस हफ्ते सजेगी किशोर कुमार के गानों से शानदार शाम, अमित कुमार लेंगे स्पेशल गेस्ट एंट्री
इस हफ्ते आने वाले इंडियन आइडल 12 शो में किशोर कुमार के गानों से शाम सजती नजर आएगी. इस शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे है.
![Indian Idol-12 में इस हफ्ते सजेगी किशोर कुमार के गानों से शानदार शाम, अमित कुमार लेंगे स्पेशल गेस्ट एंट्री Indian Idol 12 Kishore Kumar songs amit kumar Indian Idol-12 में इस हफ्ते सजेगी किशोर कुमार के गानों से शानदार शाम, अमित कुमार लेंगे स्पेशल गेस्ट एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/96212c70213441b0d4ead561f9e73884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. हर बार शो कुछ नया लेकर आता है. इंडियन आइडल हमेशा से ही अपनी टीआरपी में जगह बनाने में कामयाब रहा है. वहीं इस वीकेंड यह दर्शकों के लिए एक यादगार शाम लेकर आ रहे है. जिसमें लेजेंडरी म्यूजिक डायरेक्टर और गायक अमित कुमार स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचेंगे. इस अवसर पर वो किशोर कुमार को आने वाले खास एपिसोड में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
View this post on Instagram
इंडियन आइडल के इस एपिसोड में आपको किशोर कुमार के सबसे लोकप्रिय गानों से भरी एक शाम मिलेगी. शो के होस्ट आदित्य नारायण एक दिलचस्प माहौल बनाएंगे. हमेशा की तरह वो अपने खास अंदाज में मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं. इस कड़ी में वो कई दिलचस्प रहस्य भी दर्शकों के साथ शेयर करते दिखाई देंगे. जो निश्चित रूप से चर्चा का विषय बन जाएंगे. इसके अलावा इस एपिसोड में कई नए और आश्चर्यजनक ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. जो इस शाम को और भी रंगीन बना देगे. शो में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक जज करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शो में अरुणिता और पवनदीप की सिंगिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. कोरोना के संक्रमित होने के कारण पवनदीप मंच पर अपना प्रदर्शन नहीं दे सके, लेकिन वो कमरे में बैठकर एक गाना गाते दिखाई देंगे. जिसे देखकर सभी लोग दंग रह जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)