सिंगर नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल' के एक एपिसोड में अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गईं. बता दें नेहा इस प्रोग्राम की जज भी हैं.


नेहा ने बताया कि कैसे एंग्जाइटी उन्हें आज भी परेशान करती हैं. लेकिन आज वह कैसी लाइफ जीती हैं. बता दें कि एक आने वाले दिनों में 'मां स्पेशल' नाम से एक एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा.


इस एपिसोड के प्रोमों में दिखाया गया है कि चंडीगढ़ से आईं कंटेस्टेंट अनुष्का ‘लुका छुपी’ गाना गाती हैं. अनुष्का बहुत प्रभावशाही परफॉर्मेंस देती है और सभी उसकी तारीफ करते हैं. वहीं नेहा उनका गाना सुनकर इमोशलन हो जाती हैं.






नेहा अनुष्का की तारीफ करती हैं लेकिन खुद को संभाल नहीं पाती और रोने लगती हैं. वह बताती हैं कि उन्हें अनुष्का की तरह उन्हें भी एंग्जाइटी इश्यू रहते हैं. वह थायराइड से भी पीड़ित हैं और जो कि उनकी एंग्ज़ाइटी का मुख्य कारण भी है.


नेहा कहती हैं, “अनुष्का मुझे आप पर काफी गर्व है. क्योंकि आपको देखकर लगता है कि वहां आप नहीं मैं खड़ी हूं और ये मेरी जीत है. मेरे पास सब कुछ है, एक अच्छा परिवार और करियर लेकिन मेरी शारीरिक समस्याएं हमेशा मुझे बहुत परेशान करती हैं. आप की तरह मुझे भी एंग्जाइटी इश्यू है और इसकी वजह से मैं हमेशा स्टेज पर कांपती रहती हूं मेरा हार्टबीट हमेशा बढ़ा रहता है.”


यह भी पढ़ें:


Dia Mirza के दूसरे पति Vaibhav Rekhi की पूर्व पत्नी ने कही ये बड़ी बात, कहा- वे अभी भी शादी...