Indian Idol 12: क्या सिंगिंग शो में Reena Roy और Bappi Lahiri बढ़ाएंगे शो की शोभा?
सिंगिंग रिएलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के फिनाले एपिसोड की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में फिनाले में आने वाले महमानों के नामों को लेकर भी चर्चा हो रही है...
![Indian Idol 12: क्या सिंगिंग शो में Reena Roy और Bappi Lahiri बढ़ाएंगे शो की शोभा? Indian Idol 12 Reena Roy and Bappi Lahiri to grace the sets of singing reality show Indian Idol 12: क्या सिंगिंग शो में Reena Roy और Bappi Lahiri बढ़ाएंगे शो की शोभा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/8aadfc03155e1767101d121d2a883b3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल का सीजन 12' (Indian Idol 12) आखिरकार अपने फाइनल राउंड में पहुंच गया है. शो पिछले कई हफ्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है इस दौरान कई हस्तियों ने शो के मंच पर 'इंडियन आइडल' (Indian Idol 12) की शोभा बढ़ाई है. इस शो के कंटेस्टेट्स के पास काफी टैलेंट है. वहीं, इंडियन आइडल को जज कर रहे हैं, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshamiya). साथ ही शो के होस्ट हैं आदित्य नारायण (Aditya Narayan). जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट प्रदर्शन सामने लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो का फिनाले 15 अगस्त को प्रसारित होगा.
View this post on Instagram
एपिसोड का सबसे रोमांचक हिस्सा यह होगा कि ये 12 घंटे तक प्रसारित होगा. यह खबर फैंस के लिए एक बड़े झटके के रूप में आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) और महान संगीतकार बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) बहुत जल्द शो के सेट की शोभा बढ़ाएंगे. लेकिन ये दोनों सेलिब्रिटी शो के अलग-अलग एपिसोड में नजर आएंगे, खास कर रीना रॉय को देखना. ये पहली बार होगा जब रीना किसी रिएलिटी शो में दिखाई देंगी. वो काफी लंबे समय से लाइम लाइट से दूर हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस रीना रॉय और संगीतकार बप्पी लाहिरी को सिंगिंग रिएलिटी शो में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. बात करें 'इंडियन आइडल 12' के फाइनल में बचे हुए कंटेस्टेंट्स की तो इसमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, निहाल टौरो, मो. दानिश, और सायली कांबले शामिल हैं. इन सभी सिंगर्स को अपने दमदार प्रदर्शन के साथ जीत के लिए कम्पीट करते देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ेंः
Aquaman 2 की शूटिंग के लिए लंदन पहुंचे Jason Momoa, फैंस के लिए शेयर किया वीडियो
जब बिना इजाजत फोटो लेने वाले लड़के को सिखाया था Kriti Kharbanda ने सबक, जानिए किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)