सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो इंडियन आइडल अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से हर साल चर्चा में रहता है. शो में भाग लेने वाले कई प्रतियोगियों की किस्मत का सितारा इसी शो से खुला है, लेकिन इंडियन आइडल 12 में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे ये हमेशा चर्चा में रहेगा.

अब ऐसा कौन-सा शो होगा जिसमें बॉलीवुड दीवा रेखा के कदम थिरके और उसकी चर्चा न हो. इस बार इंडियन आइडल के वीकेंड में कुछ ऐसा ही होने वाला है. यहां रेखा ने खूब मस्ती की और डांस भी किया चैनल ने भी रेखा की इस मस्ती की छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.


रेखा ने कंटेस्टेंट्स की भी खूब तारीफ की. मोहम्मद दानिश को तो रेखा ने यहां तक कह दिया कि उनमें उस्तादों वाली बात है. इसके अलावा रेखा ने दानिश के साथ सुर से सुर भी मिलाए. इसके अलावा रेखा को पवनदीप की गायकी भी काफी पसंद आई और पवनदीप ने भी रेखा को इंप्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.


पवनदीप ने रेखा के लिए विशेष गाना गाया और ये रेखा को भी खूब पसंद आया. रेखा ने पवनदीप को जीवन में और अच्छा करने का आशीर्वाद दिया. खैर, ये कोई पहली बार नहीं है जब पवनदीप को किसी सितारे से ऐसा आशीर्वाद मिला हो. बप्पी लहरी तो पवनदीप की गायकी से इतना इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने उसे सोने की चेन तक दे दी थी.

ये भी पढ़ें-

बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?