Indian Idol 12: रेखा ने विशाल डडलानी के सिर पर बजाया तबला, हैरान सिंगर ने शेयर की ये फनी तस्वीरें फीलिंग्स
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में नजर आएंगी. सिंगर विशाल डडलानी ने रेखा के साथ वाली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रेखा विशाल के सिर पर तबला बजा रही हैं. ये देखकर विशा खुद हैरान होते और अपना सिर बचाते हैं.
![Indian Idol 12: रेखा ने विशाल डडलानी के सिर पर बजाया तबला, हैरान सिंगर ने शेयर की ये फनी तस्वीरें फीलिंग्स Indian Idol 12 Rekha play tabla on vishal Dadlani head Indian Idol 12: रेखा ने विशाल डडलानी के सिर पर बजाया तबला, हैरान सिंगर ने शेयर की ये फनी तस्वीरें फीलिंग्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31193103/Rekha-Vishal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी का ने कुछ घंटे पहले एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' की है. इस तस्वीर में विशाल डडलानी के साथ बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार रेखा भी दिखाई दे रही हैं. रेखा 'इंडियन आइडल 12' के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगी. इसके लिए शो के सेट पर पहुंची थीं.
विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में रेखा विशाल के सिर पर तबला बजाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान विशाल काफी जोर से हंस रहे हैं और अपने सिर पर हाथ रखकर अपना बचाव कर रहे हैं. जबकि रेखा के दोनों हाथ हवा में और तबला बजाने की पॉजिशन में हैं. रेखा के चेहरे के एक्स्प्रेशन देखने लायक हैं.
विशाल के सिर पर बजाया तबला
रेखा साड़ी में बेहद प्यारी और खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में रेखा की आंखें बंद हैं और उनका दायां हाथ बाएं कंधे की तरफ है. जबकि विशाल किसी परफॉर्मेंस देखते हुए खुश हो रहे हैं. इन दोनों तस्वीर को शेयर करते हुए विशाल ने कहा कि रेखा जब उनके सिर पर तबला बजाने के लिए खड़ी हुईं, तो वह हैरान हो गए.
यहां देखिए विशाल का इंस्टाग्राम पोस्ट-
आवाज के कायल हुए विशाल विशाल ने लिखा,"दिग्गज रेखा जी ने चुपके से मुझ पर अटैक किया और मेरे सिर पर तबला बजाकर मुझे हैरान कर दिया. मौका मिला तो मैं उनके साथ जरूर डांस करूंगा. पूरे दिन वह मुझे विशू जी-विशू जी कहकर बुलाती रहीं..उफ्फ..उनकी वह गहरी आवाज..." यहां देखिए रेखा गाते हुए-View this post on Instagram
रेखा वायरल वीडियो बता दें रेखा एक बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. हाल में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में वह 'रंग बरसे' गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. ये गाना उन्होंने शो में मौजूद ऑडियंस की फरमाइश पर गाया था. ये भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं अलाना पांडे, बताया लिव-इन रिलेशन पर ऐसा है पैरेंट्स के रिएक्शनLegend #Rekha singing #RangBarse ! Thanks for giving these moments @KapilSharmaK9 Happy Holi❤️ pic.twitter.com/sA3iKeOVjF
— Sayema (@_sayema) March 29, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)