Indian Idol 12: सिंगर, एक्टर और छोटे पर्दे के पॉपुलर होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) आज घर-घर में पॉपुलर हैं. आदित्य नारायण वर्तमान में इंडियन आइडल 12 के होस्ट हैं. आदित्य उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने बचपन से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना शुरू कर दिया था. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘रंगीला’ और ‘परदेस’में काम किया था. इन दोनों ही फिल्मों में आदित्य के काम को नोटिस किया गया था. यही नहीं,बचपन में आदित्य कुछ फिल्मों के लिए गाने तक गा चुके हैं. 



बहरहाल, आज बात आदित्य के एक ऐसे वीडियो की जो तब का है जब वो 13 साल के हुए थे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य के पिता, मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण ने बेटे आदित्य के 13 साल के होने की खुशी में खूब धूम-धड़ाके से एक पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी का वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य के बर्थडे के मौके पर इंडस्ट्री के सभी बड़े सिंगर्स और म्यूजिक जगत के दिग्गजों ने शिरकत की थी. 




वीडियो में सुनिधि चौहान भी नज़र आ रहीं हैं साथ ही अभिजीत भट्टाचार्य के साथ ही सोनू निगम और अपने समय की मशहूर होस्ट तबस्सुम को भी देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाई देता है कि एक रिपोर्टर जो आदित्य की बर्थडे पार्टी में मौजूद था उनसे पूछता है, ‘कि बर्थडे के मौके पर आप अपने फैन्स से क्या विश मांगते हैं’. इसके जवाब में आदित्य कहते हैं, ‘मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि बर्थडे साल में एक बार ही आता है, यह एक ऐसा मौक़ा होता है जब आपकी सभी विश पूरी होती हैं, गिफ्ट्स मिलती हैं. मैं आप सभी से गिफ्ट में सिर्फ ढेर सारा प्यार चाहता हूं और कुछ नहीं’.


ये ही पढ़ें : 


Dilip Kumar Death: Dilip Kumar की मौत के बाद ये थे Saira Banu के पहले शब्द, रो-रोकर हुआ बुरा हाल


Fatima Sana Sheikh पर लगे Aamir Khan की दूसरी शादी तोड़ने के आरोप, ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी कहला चुकीं हैं 'घर तोड़ने वाली'