Indian Idol 13: क्या फिर एक बार Sunita-Govinda बनना चाहते हैं माता-पिता, इंडियन आइडल 13 के मंच पर किया खुलासा
Govinda on indian idol: गोविंदा ने बेटे से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. धर्मेंद्र को देखते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता कहती हैं कि- चीची यश पेट में था तो धर्म जी की...
![Indian Idol 13: क्या फिर एक बार Sunita-Govinda बनना चाहते हैं माता-पिता, इंडियन आइडल 13 के मंच पर किया खुलासा Indian Idol 13 Govinda and sunita starts baby planning after see dharmendra photo Indian Idol 13: क्या फिर एक बार Sunita-Govinda बनना चाहते हैं माता-पिता, इंडियन आइडल 13 के मंच पर किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/17/d9586dd9347f25d9596012dead8583ea1668701686834354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Idol 13 upcoming Episode With Govinda and Dharmendra: इंडियन आइडल के मंच पर इस बार गोविंदा और उनकी पत्नी बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ पहुंचे हैं. गोविंदा का पूरा परिवार धर्मेंद्र का बहुत बड़ा फैन है. हाल ही में गोविंदा और सुनीता ने इंडियन आइडल (Indian Idol 13) के मंच पर एंट्री मारी तो सुनीता की बातें सुन सामने बैठी ऑडियंस से लेकर हर एक जज के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी. इंडियन आइडल 13 के मंच पर गोविंदा (Govinda) के बेटे भी नजर आए. गोविंदा ने बेटे से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. दरअसल गोविंदा ने बताया कि जब उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं, तो उन्होंने धर्म पाजी की तस्वीर उनके सामने रख दी थी और कहा था कि इन्हीं के जैसा बेटा चाहिए. ऐसे में उनकी पत्नी ने फिर एक बार उनके साथ मस्करी करते हुए जो कहा उससे लगा की गोविंदा और उनकी वाइफ बेबी प्लैनिंग की तैयारी में हैं.
धर्मेंद्र को देखते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता कहती हैं कि- चीची यश पेट में था तो धर्म जी का फोटो दिया मुझे...तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाल दिया...आज साक्षात धर्मेंद्र जी को देखा है तो चलो घर चलके एक और प्रोडक्ट निकलते हैं... पत्नी सुनीता की यह बातें सुन गोविंदा खुशी से झूम उठते हैं और अपनी सीट से उठकर जोर जोर से हंसने लगते हैं..
View this post on Instagram
सुनीता की बातें सुन एक तरफ जहां हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आई होती है तो वहीं उनके बेटे यश शर्म से लाल हो जाते हैं. सुनीता की यह बातें सुन धर्मेंद्र उन्हें कहते हैं कि सुनीता आप लविंग भी हैं और जिगरी भी हैं. सुनीता और गोविंदा की जोड़ी हमेशा से ही सोशल मीडिया पर कपल गोल सेट करती नजर आती है. और ये नजारा देख लगता है कि उनके घर में जल्द नन्हीं किलकारियां गूंजने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:-Alia-Ranbir ने फाइनल किया बेटी का नाम, सुनकर इमोशनल हुईं दादी नीतू कपूर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)