Indian Idol 2020 : जल्द शुरु होने जा रहा है इंडियन आइडल 12, इस बार ये होंगे जज
आपको बता दें कि इंडियन आइडल रिएलिटी शो की शुरुआत साल 2004 में हुई थी जब पहला सीज़न टेलीकास्ट किया गया. इस सीज़न ने काफी टीआरपी बटोरी थी और इसे अमन वर्मा और मिनी माथुर ने होस्ट किया था.
![Indian Idol 2020 : जल्द शुरु होने जा रहा है इंडियन आइडल 12, इस बार ये होंगे जज Indian Idol 2020 going to start soon Know who is the judges and host of indian idol 12 Indian Idol 2020 : जल्द शुरु होने जा रहा है इंडियन आइडल 12, इस बार ये होंगे जज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/22014620/pjimage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छोटे पर्दे पर एक और रियलिटी शो Indian Idol की वापसी होने जा रही है. जल्द ही इंडियन आइडल 12 का प्रसारण होने वाला है. इस बात की जानकारी सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से खुद दी है. जिसमें उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में एक प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट की आवाज़ भी सुनाई दे रही है. वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में उस कंटेस्टेंट का नाम शिरिषा बताया गया है. जो आंध्र प्रदेश के रहने वाली हैं. इस सीज़न में शिरिषा की मधुर आवाज़ सुनाई देगी.
आदित्य नारायण करेंगे शो को होस्ट
वहीं इस बार भी इंडियन आइडल 2020 को आदित्य नारायण होस्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले पिछला सीज़न भी आदित्य ने ही होस्ट किया था. और इस दौरान उन्होंने सेट पर नेहा कक्कड़ के साथ जमकर मस्ती की थी. इस सीज़न को सनी हिंदुस्तानी ने जीता था. और रोहित श्याम राउत फर्स्ट रनर अप रहे थे. वहीं शो के जजेस की बात करें तो इस बार भी पिछले सीज़न की तरह ही हिमेश रेशमिया, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ शो को जज करेंगे.
2004 में प्रसारित हुआ था पहला सीज़न
आपको बता दें कि इंडियन आइडल रिएलिटी शो की शुरुआत साल 2004 में हुई थी जब पहला सीज़न टेलीकास्ट किया गया. इस सीज़न ने काफी टीआरपी बटोरी थी और इसे अमन वर्मा और मिनी माथुर ने होस्ट किया था. इसके बाद इस शो के 11 सीज़न आ चुके हैं और देश को शानदार गायक भी मिल चुके हैं.
शो के होस्ट की होने वाली है शादी
वहीं आदित्य नारायण ही इस बार के सीज़न को होस्ट करेंगे. हाल ही में इनके रोके की तस्वीर सामने आई थी और अब जल्द ही वो शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. वो काफी समय से श्वेता अग्रवाल को डेट कर रहे थे वहीं अब ख़बर है कि दिसंबर में आदित्य शादी कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया से भी ब्रेक ले लिया है. उनका कहना है कि निजी ज़िंदगी को निजी रखना बेहद ज़रुरी है इसीलिए अब वो दिसंबर में ही सोशल मीडिया पर वापसी करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)