Indian Idol 2020: हिमेश रेशमिया ने स्टेज पर नेहा कक्कड़ को खिलाए अपने हाथ से बनाए गोलगप्पे, देखें वीडियो
नेहा कक्कड़ आने वाले शो इंडियन आइडल 2020 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है.
![Indian Idol 2020: हिमेश रेशमिया ने स्टेज पर नेहा कक्कड़ को खिलाए अपने हाथ से बनाए गोलगप्पे, देखें वीडियो Indian Idol 2020: Himesh Reshammiya fed Neha Kakkar on stage with his hand made Golgappa, watch video Indian Idol 2020: हिमेश रेशमिया ने स्टेज पर नेहा कक्कड़ को खिलाए अपने हाथ से बनाए गोलगप्पे, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/26010553/Himesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रियलिटी शो इंडियन आइडल 2020 जल्द ही शुरु होने वाला है. वहीं नेहा कक्कड़ अपनी शादी के बाद पहली बार इस शो को जज करने जा रही हैं. आपको बता दें, नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ दिल्ली में शादी की थी. जिसके बाद वो दुबई में अपना हनीमून एंजॉय करती दिखाई दी थीं. हाल ही में नेहा ने इंस्टाग्राम पर इंडियन आइडल का एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें सभी तीनों जज एक धमाकेदार एंट्री करते दिखाई दिए.
View this post on Instagram
वहीं प्रोमो वीडियो में जबरदस्त सिंगर अपना गाना गाते दिखाई दिए और तीनों जज उनकी खूब तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद हिमेश रेशमिया स्टेज पर अपने दोनों हाथों में टिफिन लेकर एंट्री मारते हैं और ये बताते हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दिनों में क्या किया. हिमेश रेशमिया ने बताया कि ‘उन्होंने लॉकडाउन के दिनों में घर में खाना बनाना सिखा है.’ जिसे सुनकर नेहा कक्कड़ काफी हैरान हो जाती हैं.
View this post on Instagram
शो के दौरान हिमेश रेशमिया नेहा कक्कड़ को अपने हाथ से बने गोलगप्पे खिलाते हैं. नेहा कक्कड़ अपनी जज की सीट पर बैठे-बैठे ही गोलगप्पा खाती हैं जिसे वो वहीं उगल देती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ का गाना शोना-शोना रिलीज हुआ जिसमें शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला नज़र आए. दोनों की जोड़ी और ये गाना दर्शकों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अवाज नेहा के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ ने दी है. कुछ ही घंटो में इस गाने शोना-शोना को 45 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)