टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के नए सीजन का अगाज हो चुका है. शो में ऑडीशन राउंड को दिखाया जा रहा है. जिसमें देश के हर कोने से कंटेस्टेंट्स अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखा रहे हैं. वह अपनी कहानी भी बताते हैं. हाल ही में शो के मंच पर एक कंटेस्टेंट ने अपनी कहानी और सिंगिंग टैलेंट से सभी जजेज को चौंका दिया था. आपको बता दें, शो हाल ही में 28 नवंबर से शुरू किया गया है.
वो कहते हैं न अगर किसी में अपने सपने को पूरा करने का जज्बा हो तो पूरी कायनात उस सपने को पूरा करने के लिए जुट जाती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रियलिटी शो इंडियन आइडल में जहां कंटेस्टेंट सवाई भाट अपनी किस्मत को आजमाने आए थे. सवाई भाट इंडियन आइडल 12 में ऑडीशन राउंड देने आए थे. जिसमें सवाई भाट ने जजेज के सामने 'केसरिया बालम पधारो म्हारे देस' गया था. इस गाने को सुनकर सभी जजेज अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गए थे. जजेज गाने को सुन हैरान हो गए थे, ठीक वैसे ही सवाई भाट की कहानी सुनकर हैरान हो गए थे.
आपको बता दें, सवाई भाट राजस्थान के नागौर में रहते हैं. सवाई भाट गलियों में जा जाकर कठपुतली का खेल दिखाकर अपने परिवार का पेट भरते है. वहीं सवाई ने आगे बताया कि उनका कोई घर नहीं है. वो अपने परिवार के साथ तंबू बांधकर रहते हैं. इंडियन आइडल के ऑडिशन में सवाई के गाने को सुनकर जजेस ने उनकी जमकर तारीफ की थी.