Indian Idol Losers Made Bigger Careers: 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है और अब दर्शकों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि शो में कौन जीतेगा. हर कंटेस्टेंट की फैन फॉलोइंग बन चुकी है और लोग अपने पसंदीदा सिंगर को जीतते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि, क्या ऐसे रियलिटी शो जीतने से इन सिंगर्स का करियर आगे बढ़ता है? शायद नहीं, पिछले रिकॉर्ड से तो यही पता चलता है कि 'इंडियन आइडल' (Indian Idol 12) से लेकर 'सा रे गा मा पा' और 'द वॉयस' जैसे म्यूजिकल रियलिटी शो के विजेता नहीं बल्कि हारने वालों ने बड़ा नाम किया है.






पिछले कुछ सालों से 'इंडियन आइडल' के जजों के पैनल में रेगुलर रह चुकी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) 'इंडियन आइडल 2' में बतौर कंटेस्टेंट आईं थीं, यहां तक ​​कि वो टॉप 10 में भी पहुंचीं, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं. लेकिन वो आज बॉलीवुड की सबसे कामयाब सिंगर्स में से एक हैं. अरिजीत सिंह इसका एक और उदाहरण है जो दर्शाता है कि इस तरह के शो जीतने का मतलब ये नहीं है कि आप आगे एक शानदार करियर बना पाने में कामयाब हो जाएंगे. अरिजीत सिंह साल 2005 में आए सिंगिंग रिएलिटी शो 'फेम गुरुकुल' का हिस्सा थे. श्रेया घोषाल की तरह, संजय भंसाली ने इस शो के मंच पर उनकी आवाज को नोटिस किया और उन्हें काम की पेशकश की.






वहीं 'मोह मोह के धागे' की सिंगर मोनाली ठाकुर भी आज बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर्स में से एक हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मोनाली साल 2005 की 'इंडियन आइडल' में टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. हालांकि वो टॉप 8 में जगह नहीं बना सकीं, लेकिन आज वो शो के विनर अभिजीत सावंत से सक्सेफुल हैं. अंतरा मित्रा, दर्शन रावल, अरमान मलिक जैसे सिंगर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने संगीत रियलिटी शो में भाग लिया, लेकिन खिताब नहीं जीता. लेकिन आज वे इन शोज के विनर्स से कहीं ज्यादा फेमस हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Then and Now: पहले इतनी खूबसूरत और फिट थीं, अब कुछ ऐसी दिखती हैं Sameera Reddy, देखें तस्वीरें


Kareena Kapoor Khan ने तैयार की बेटे Taimur Ali Khan की हेल्दी खाने से भरी फुल प्लेट, आप भी देखें