एक्सप्लोरर
दिव्यांश-मनुराज के हाथ लगी इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी, इनाम में मिले लाखों रुपये और कार
इस सपने को सच होता देख दिव्यांश और मनुराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
![दिव्यांश-मनुराज के हाथ लगी इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी, इनाम में मिले लाखों रुपये और कार Indias Got Talent 2022 Winner Divyansh and Manuraj Lift the Trophy दिव्यांश-मनुराज के हाथ लगी इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी, इनाम में मिले लाखों रुपये और कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/30b4a3067afd3fbccf7ca3e2d1dc81a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिव्यांश और मनुराज
इंडियाज गॉट टैलेंट को अपना विनर मिल चुका है. सुरों की महफिल जमाने वाले तगड़े दिव्यांश और मनुराज ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. और 20 लाख रुपये कैश साथ ही एक चमचमाती कार इनको प्राइस में मिली है. शो का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा. फिनाले में पहुंचे 7 कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. लेकिन इस साल ट्रॉफी दिव्यांश और मनुराज के तकदीर में लिखी थी. इस सपने को सच होता देख दिव्यांश और मनुराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दिव्यांश और मनुराज ने इंडियाज गॉट टैलेंट 2020 ग्रैंड फिनाले में इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक का शानदार फ्यूजन दर्शकों के सामने पेश किया गया. जिसको सुनने के बाद उनके इस फ्यूजन पर पूरी महफिल गूंज उठी. शाम को रंगीन बनाने में इन दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके चलते यह ट्रॉफी भी इस जोड़ी के नाम हुई. दिव्यांश और मनुराज शुरुआत से ही दर्शकों की पहली पसंद रहे हैं.
View this post on Instagram
इंडियाज गॉट टैलेंट 2022 के मंच पर जहां दिव्यांश और मनुराज विनर बने. तो वहीं फर्स्ट रनरअप इशिता विश्वकर्मा ने भी ₹500000 प्राइस मनी में जीते साथ ही सेकंड रनरअप रहे बॉम फायर ग्रुप को भी प्राइज मनी में ₹500000 की राशि दी गई. इस शो के ग्रैंड फिनाले का इंतजार दर्शक टकटकी लगाए कर रहे थे. और जैसे ही दर्शकों को उनका विनर मिला वह खुशी से झूम उठे और दिव्यांश और मनुराज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
वही बात करें मनुराज ने हरिप्रसाद चौरसिया के गुरुकुल से संगीत शिक्षा ली है. 12 साल की उम्र से संगीत सीखते आए मनुराज दर्शकों का दिल जीत बैठे हैं. दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी बीते दिन से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इन दोनों की बॉन्डिंग शानदार है और ये जोड़ी आगे भी एक साथ परफॉर्म करती नजर आएगी और दर्शकों का दिल जीत ले जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)