'इंडियाज गॉट टैलेंट' में अब शिल्पा शेट्टी नहीं आएंगी नजर? मलाइका अरोड़ा ने ली एक्ट्रेस की जगह
इंडियाज गॉट टैलेंट में अब कुछ दिनों तक शिल्पा शेट्टी नजर नहीं आने वाली हैं. उनकी जगह शो में ये एक्ट्रेस नजर आएंगी.
!['इंडियाज गॉट टैलेंट' में अब शिल्पा शेट्टी नहीं आएंगी नजर? मलाइका अरोड़ा ने ली एक्ट्रेस की जगह indias got talent 9 shilpa shetty does not return to the show malaika arora will judge 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में अब शिल्पा शेट्टी नहीं आएंगी नजर? मलाइका अरोड़ा ने ली एक्ट्रेस की जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/948eccf8388dab85b35a4f4e73671926_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट लोगों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. शो में कंटेलस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर जजेस के साथ स्पेशल गेस्ट भी हैरान रह जाते हैं. शनिवार को शो में रिश्ते स्पेशल एपिसोड रखा गाया था. शो में मलाइका अरोड़ा और किरण खेर के बेटे सिंकदर खेर शो में आए थे. इस एपिसोड में शिल्पा शेट्टी गायब रहीं. शो में शिल्पा शेट्टी के नजर ना आने पर हर कोई शॉक्ड नजर आया. शनिवार का एपिसोड किरण खेर, बादशाह और मनोज मुंतशिर के साथ मलाइका अरोड़ा और सिकंदर खेर ने जज किया. रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा ने शो को अलविदा कह दिया है.
शनिवार के एपिसोड में मलाइका के आने के बाद बार-बार कहा जा रहा था कि उनकी घर वापसी हो गई है. आपको बता दें इंडियाज गॉट टैलेंट के कई सीजन मलाइका अरोड़ा, किरण खेर और करण जौहर जज कर चुके हैं. इसी साल शो के जजेस बदले हैं. शिल्पा शेट्टी ने इसी साल इस शो को जज किया है.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने लिया ब्रेक
टैली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी ने शो से ब्रेक लिया है. शो में अब शिल्पा की जगह मलाइका अरोड़ा नजर आएंगी. वह शो को जज करेंगी. रिपोर्ट्स की माने तो मलाइका अरोड़ा को शो में सरप्राइज देने के लिए अर्जुन कपूर नजर आएंगे. ये एपिसोड मलाइका अरोड़ा के लिए काफी खास होगा. शिल्पा की जगह मलाइका अब शो को जज करती नजर आएंगी.
रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा शेट्टी ने अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए शो से ब्रेक लिया है. वह काम की वजह से अपनी फैमिली को भी टाइम नहीं दे पा रही हैं. शिल्पा शेट्टी को अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग खत्म करनी है. जिसकी वजह से शिल्पा ने शो को अलविदा कह दिया है.
इंडियाज गॉट टैलेंट की बात करें तो रविवार का एपिसोड बप्पी दा स्पेशल होने वाला है. इस खास एपिसोड में बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शो में बप्पी दा की बेटी भी आने वाली हैं. जो अपने पिता के बारे में कई बातें शो में बताती हुई नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: 'शाम गुलाबी शहर गुलाबी पहर गुलाबी है गुलाबी ये शहर', पिंक बिकिनी पहन तमन्ना भाटिया ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान
बालवीर की छोटी बच्ची मेहर याद है आपको, अब दिखती हैं इतनी ग्लैमरस, बिकिनी लुक से मचा रही हैं तहलका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)