Shilpa Shetty ने रियलिटी शो India’s Got Talent के Promo को किया शेयर, इस बार सोनी टीवी पर प्रसारित होगा ये शो
India’s Got Talent: जल्द ही चैनल इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) शो को प्रसारित करेगा.
![Shilpa Shetty ने रियलिटी शो India’s Got Talent के Promo को किया शेयर, इस बार सोनी टीवी पर प्रसारित होगा ये शो Indias Got Talent First promo shilpa shetty announces this show on air on sony tv Shilpa Shetty ने रियलिटी शो India’s Got Talent के Promo को किया शेयर, इस बार सोनी टीवी पर प्रसारित होगा ये शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/57a201fe6732d7031bbe134e174e081d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India’s Got Talent Promo: ऐसा लग रहा है कि सोनी टीवी (Sony Tv) अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता क्योंकि चैनल ने हाल ही में एक और लोकप्रिय रियलिटी शो शुरू करने की घोषणा की है. सोनी टीवी शो इंडियन आइडल(Indian Idol), सुपर डांसर (Super Dancer), द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) और कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सहित कई रियलिटी शो की मेजबानी कर रहा है. अब जल्द ही चैनल इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) शो को प्रसारित करेगा. शो के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसका पहला प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) रियलिटी शो के बारे में घोषणा करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस शो में देश के हर तरह के टैलेंट को दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
शो के अगले सीज़न की घोषणा करते हुए निर्माताओं ने एक वीडियो साझा किया जिसमें शिल्पा शेट्टी ग्रैंड एंट्री करती दिखाई दे रही हैं. शो के नए प्रोमो में शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ‘इंडियन गॉट टैलेंट में देशभर के कई टैलेंट को दिखाया जाएगा. भारतीय लोगों को टैलेंट दिखने के लिए ये मंच सबसे बड़ा स्टेज है. औओ इंडिया और दिखाओ अपना टैलेंट.’ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर क्लिप को साझा करते हुए सोनी टीवी ने लिखा, ‘भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा टैलेंट शो इंडियाज गॉट टैलेंट. ऑडिशन जल्द ही शुरू होंगे.’
हाल ही में शो का नया प्रोमो दर्शकों को काफी उत्साहित कर रहा है. वहीं कुछ लोगों ने सोचा कि इंडियाज गॉट टैलेंट कलर्स टीवी से सोनी टीवी में कैसे बदल गया. कुछ लोगों ने ये भी सोचा कि क्या शिल्पा शेट्टी शो को जज करेंगी. रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को किरण खेर, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा जज करती दिखाई दी थीं, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि एक नए चैनल पर इस बार कौन इसे जज करता है. शो के लिए ऑडिशन जल्द ही शुरू होंगे. हालांकि अभी तक शो के प्रीमियर की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
Boho Saree में Shilpa Shetty ने फ्लॉन्ट किए अपने परफेक्ट कर्व्स, देखें फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)