Kirron Kher Calls Shilpa Shetty Kanjus: कुल 6 बादाम लेकर सेट पर पहुंचीं Shilpa का सबने उड़ाया मज़ाक, Kirron Kher ने कहा ‘कंजूस’
Bollywood News: ये पूरा मामला है इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) के सेट का है, जिसका शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो (Shilpa Shetty Video) शेयर किया है.
Kirron Kher calls Shilpa Shetty Kanjus: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को तो आप जानते ही हैं कि वो कितनी फिटनेस फ्रीक हैं. अपनी सेहत से वो जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करतीं. यहां तक कि अगर वो शूटिंग पर जाती हैं तो भी घर से हेल्दी खाना ही लेकर जाती है. बाहर के खाने से वो बचती हैं और ड्राई फ्रूट्स तो उनकी जान हैं, लेकिन इन दिनों उनके काजू-बादाम पर किसी और की नजर है. वो घर से बादाम अपने लिए लेकर तो निकलती हैं, लेकिन उन्हें मिलता एक भी नहीं. भई...ये माजरा क्या है. अब शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम (Shilpa Shetty Instagram) पोस्ट शेयर कर खुद ही इस राज से पर्दा उठा दिया है.
ये पूरा मामला है इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) के सेट का है. शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो (Shilpa Shetty Video) शेयर किया है, जिसमें वो शिकायत करती दिख रही हैं कि वो 8 बादाम लेकर आईं और उन्हें एक ही मिला. इसके बाद अब वो 6 बादाम लेकर आई हैं. जैसे ही शो की दूसरी जज किरण खेर (Kirron Kher) को उनके 6 बादाम लाने की बात पता चली तो उन्होंने शिल्पा को कंजूस कहने में जरा भी देर नहीं लगाई. उन्होंने कह दिया कि जब शो में इतने लोग हैं तो उन्हें केवल 6 बादाम लाते हुए शर्म नहीं आती.
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने मजेदार कैप्शन भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा – “बेफिजूल ही मेरे बादाम बदनाम हो गए. कौन समझाए, हेल्दी खाना भी तो जरूरी है.”
फैंस को पसंद आ रही शिल्पा की वीडियो
वहीं शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो (Shilpa Shetty Video) हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि शिल्पा अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती हैं और अक्सर इस तरह की मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
इन दिनों शिल्पा शेट्टी मनोज मुतशिर, किरण खेर और बादशाह के साथ इंडियाज गॉट टैलेंट को जज कर रही हैं, जहां अक्सर जज मस्ती करते रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः Watch: ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या ने क्रिसमस पर दिया खास संदेश, नन्ही सैंटा बनी दिखीं