Alia Ranbir Wedding Inside Photos: आलिया-रणबीर की शादी की इनसाइड तस्वीरें आईं सामने, भाई की शादी में करीना-करिश्मा ने इस तरह किया पोज
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी की इनसाइड तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें करीना-करिश्मा करण जौहर के साथ पोज देते नजर आ रही हैं.
![Alia Ranbir Wedding Inside Photos: आलिया-रणबीर की शादी की इनसाइड तस्वीरें आईं सामने, भाई की शादी में करीना-करिश्मा ने इस तरह किया पोज inside photos of alia bhatt ranbir kapoor wedding karisma kapoor kareena kapoor karan johar mahesh bhatt Alia Ranbir Wedding Inside Photos: आलिया-रणबीर की शादी की इनसाइड तस्वीरें आईं सामने, भाई की शादी में करीना-करिश्मा ने इस तरह किया पोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/df66d7a355147b098135e4d388c0565d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब इस न्यूली वेड कपल के सबके सामने आने का इंतजार है. आलिया और रणबीर की पहली तस्वीर सामने आ गई है. फोटो में आलिया और रणबीर बालकनी में फोटोशूट करवाते नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं. शादी के बाद सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें सामने आने लगी है. जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर और करण जौहर शामिल हैं.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने करीना, करिश्मा और करण की तस्वीर शेयर की है. जिसमें तीनों कूल पोज देते नजर आ रहे हैं. मनीष मल्होत्रा ने तीनों की तस्वीर शेयर करके हुए लिखा- मेरे हर समय के फेवरेट लोग.
View this post on Instagram
फोटो में करीना कपूर और करण जौहर ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. करण जौहर और करीना कपूर ने पिंक आउटफिट पहना है. करीना जहां पिंक साड़ी में नजर आईं वहीं करण जौहर ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी है और बेबी पिंक कलर की पगड़ी पहनी है. वहीं करिश्मा कपूर ने व्हाइट साड़ी के साथ ऑरेंज ब्लाउज कैरी किया. तीनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
महेश भट्ट की तस्वीर हुई वायरल
आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट की भी एक तस्वीर सामने आई है. फोटो में महेश भट्ट बेटे राहुल भट्ट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. महेश भट्ट की ये तस्वीर वायरल हो रही है.
First Inside Picture 😍😍😍
— Team Supreme Groom🕺💗💗💍 (@anomittroshah) April 14, 2022
Credit: @ ranlia_shipper #RanbirAliaWedding #TheBigBollywoodWedding #RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/nK0yFLKPbI
रिपोर्ट्स की माने तो आलिया और रणबीर जल्द ही मीडिया से इंटरेक्ट करेंगे. ये आलिया की मिसेज कपूर बनने के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस होने वाली है. अब आलिया-रणबीर को बतौर कपल सबके सामने आने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. आलिया के दुल्हन के जोड़े में देखने का सभी को इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: रणबीर कपूर के साथ इस शानदार घर में रहेंगी मिसेज कपूर, यहां देखें घर की एक झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)