Prabhas Home Inside Photos: वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति जिन्हें इनके फैन्स प्यार से ‘प्रभास’ (Prabhas) नाम से भी जानते हैं, आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. फिल्म बाहुबली ने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई है. आपको बता दें कि प्रभास साउथ के दिग्गज स्टार्स में से एक हैं और हैदराबाद में रहते हैं. प्रभास का अक्सर फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई आना जाना होता रहता है और ऐसी ख़बरें भी हैं कि एक्टर अपने लिए मुंबई में एक आशियाने की तलाश में हैं. हालांकि, प्रभास ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनका घर ही उनका फर्स्ट होम बना रहेगा. 




आइए जानते हैं कि प्रभास के हैदराबाद स्थित इस घर की खासियत क्या है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर प्रभास का यह घर हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में मौजूद है जो कि शहर का सबसे पॉश इलाका है.आपको बता दें कि जुबली हिल्स हैदराबाद के सबसे महंगे इलाकों में आता है और यहां बड़े सेलिब्रिटीज, जज, बिज़नेसमैन और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज रहती हैं. प्रभास का घर असल में एक बड़ा सा फ़ार्म हाउस है. घर में मॉडर्न सुख-सुविधाओं का पूरा इंतजाम है. 




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के घर में स्वीमिंग पूल से लेकर एक शानदार जिम तक मौजूद है. बताया जाता है कि प्रभास के घर में मौजूद जिम में विदेशों से इक्विपमेंट लाकर लगाए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए के आस-पास है. वहीं, प्रभास के घर में शानदार बगीचे भी हैं जो घर के ओवरऑल लुक्स को कई गुना बढ़ा देते हैं.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के घर की कीमत आज की तारीख में 60 करोड़ रुपए के आस-पास है.  बताते चलें कि साल 2017 में प्रभास फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 22वें पायदान पर थे और वो इकलौते ऐसे तेलुगु सुपरस्टार थे जो इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाए थे.


ये भी पढ़ें : 


1300 करोड़ की संपत्ति और 90 करोड़ का आलीशान घर, इतनी लग्जरी से भरी लाइफ जीते हैं साउथ सुपरस्टार Ram Charan Teja


हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस