Sidharth Malhotra Home Photos: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों फिल्म शेरशाह (Shershaah) में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए हर तरफ से तारीफ बटोर रहे हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) का किरदार निभाया है जो कि 1999 में हुए कारगिल वॉर में जंग के मैदान में लड़ते हुए शहीद हो गये थे. सिद्धार्थ ने विक्रम के किरदार को इतनी बखूबी निभाया है कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. इस फिल्म ने सिद्धार्थ के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है.
बहरहाल, आज हम सिद्धार्थ के आलीशान घर के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि सिद्धार्थ मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं. उनके अपार्टमेंट को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिज़ाइन किया है.
गौरी ने सिद्धार्थ के अपार्टमेंट की इंटीरियर डिजाइनिंग ऐसी की है जो उनकी पर्सनालिटी को सूट करती है. सिद्धार्थ को ज्यादा लाउड कलर्स और हैवी लुक वाली चीजें पसंद नहीं हैं इसलिए उनका घर भी क्लीन, मिनिमल डेकोर से सजाया गया है.घर में कम से कम सामान की साथ बेहतरीन डेकोरेशन किया गया है.
कंटेम्पररी अपहोल्स्ट्री से लेकर न्यूट्रल कलर पैलेट और बड़े लाइट फिक्सचर से घर काफी खूबसूरत लग रहा है. सिद्धार्थ अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने खूबसूरत घर की झलक दिखाते रहते हैं. कुछ समय पहले सिद्धार्थ ने एक वीडियो शेयर किया थ जिसमें वह किचन में कुकिंग करते दिख रहे हैं.
ऑल वाइट किचन में ग्लास बालकनी काफी खूबसूरत दिख रही थी. कुल मिलाकर सिद्धार्थ का बैचलर पैड मिनिमालिस्टिक डेकोर के साथ देखने में शानदार है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिद्धार्थ का नाम शेरशाह की को-स्टार कियारा आडवाणी से जुड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: