ग्लैमरस अंदाज में Suhana Khan ने सेलिब्रेट किया अपना 21वां बर्थडे, पार्टी की Inside तस्वीरें और वीडियो आई सामने, देखें
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने बीते शनिवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सुहाना न्यूयॉर्क में हैं और वहीं पर उन्होंने अपने बर्थडे पर दोस्तों संग पार्टी की. देखें उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 21 साल की हो गई हैं. 22 मई को अपना 21वां बर्थडे न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें खुद सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जो अब वायरल हो गई हैं
सुहाना खान बर्थडे के खास मौके पर बेहद खूबसूरत नज़र आईं. सुहाना ने इस दिन ग्रीन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी. अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सुहाना ने लिखा, ''आज 21 की हो गई हूं.''
सुहाना ने अपनी कोई और तस्वीर और वीडियो तो नहीं पोस्ट की लेकिन सोशल मीडिया उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों से भरा हुआ है. सुहाना खान के फैन क्लब बहुत सारे हैं और सभी ने तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं.
एक फैन क्लब ने सुहाना की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो गुब्बारों के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं.
इसके अलावा एक वीडियो और सामने आई है जिसमें सुहाना ब्लैक कलर की ड्रेस में हैं और बहुत ही ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में सुहाना के दोस्त भी नज़र आ रहे हैं.
सुहाना के केक की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वो काटने से पहले पोज दे रही हैं.
आपको बता दें कि सुहाना न्यूयॉर्क में फिल्म की पढ़ाई कर रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. सुहाना की मां गौरी ने उनकी बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी.
इसके अलावा शनाया कपूर सहित उनके बॉलीवुड के दोस्तों ने भी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें