अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद सोशल साइट इंस्टाग्राम ने उनके प्रोफाइल बायो में 'रिमेंबरिंग' शब्द जोड़कर इसे उनकी स्मृति के तौर पर सम्मान दिया है. दरअसल, सुशांत के निधन के बाद फैंस उनके पुराने वीडियो और तस्वीरों के जरिए उन्हे याद कर रहे हैं. ऐसे में अब सुशांत के निधन के 5 दिन बाद इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को मैमोरी बना दिया है. इंस्टाग्राम ने उनके नाम के आगे रिमेंबरिंग लिख दिया है. इसके साथ ही अब उनका अकाउंट एक यादगार के तौर पर इंस्टाग्राम पर रहेगा.


क्या है इसका मतलब
इंस्टाग्राम की पॉलिसीज के मुताबिक, किसी भी सेलिब्रिटी की मौत के बाद उनके अकाउंट को मेमोरलाइज्ड कर दिया जाता है. साथ ही स्टार के नाम के आगे रिमेंबरिंग लिख दिया जाता है. मेमोरलाइज्ड अकाउंट्स होने के बाद एक तरह से अकाउंट के सभी राइट्स खत्म कर दिए जाते हैं. सुशांत के अकाउंट में अब किसी भी तरह के परिवर्तन नहीं किए जा सकेंगे. न तो अब कोई भी फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी न ही रिमूव की जा सकेगी. इसके साथ ही उनकी प्रोफाइल डिटेल्स को बदला नहीं जा सकेगा. इनके फॉलोअर्स भी अब नहीं घट-बढ़ सकेंगे.



सुशांत सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12.4 मिलियन यानि एक करोड़ 24 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कुल 87 पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा की थीं. सुशांत 6737 लोगों को फालो कर रहे थे. सुशांत उन बहुत कम एक्टर्स में थे, जो अपने फैंस को भी फॉलो करते थे.





इसके साथ ही आपको बता दें कि वहीं सुशांत की टीम एक वेबसाइट भी लेकर आई है, जो दिवंगत अभिनेता के विचारों, सीख, सपनों और इच्छाओं के बारे में बताएगी. ये वही चीजें हैं जिसे अभिनेता अपने प्रशंसकों के साथ साझा करना चाहते थे.


सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को महज 34 साल की उम्र में अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस सुशांत के सुसाइड केस की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों एंगल से जांच कर रही है.