Midwestern Mom Become A Surrogate: अमेरिका के मिसौरी में रहने वाली 31 वर्षीय सामंथा मैथ्यू (Samantha Matthews) ने 27 जुलाई को एक अजनबी के बच्चे को जन्म दिया. सामंथा को पहले से ही दो बच्चे है ये उनकी तीसरी डिलेवरी थी. ये बच्चा सामंथा ने अपने लिए नहीं बल्कि मैनहट्टन के एक कपल के लिए किया है जिनसे वो कभी नहीं मिली. साल 2021 में कपल ने सामंथा को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज किया था. 


सामंथा ने पहली बार सरोगेसी के जरिए इस बच्चे को जन्म दिया है जिसमें एक महिला अपना एग नहीं देती है. अन्य महिला के एग के जरिए वह बच्चे को जन्म देती है. सामंथा को इस काम के लिए करीब 31 लाख रुपए मिले. मैनहट्टन का ये कपल 2018 में इंस्टाग्राम के जरिए सामंथा से जुड़ा था और सोशल मीडिया पर सामंथा के वीडियो देखा था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें सरोगेसी के जरिए दूसरे कपल की मदद करना पसंद है. सामंथा ने फेसबुक के एक ग्रुप 'सरोगेट्स एंड इंटेंडेड पेरेंट्स मैच एंड चैट' में अपना अनुभव शेयर किया था. जिसके बाद कपल ने सामंथा को इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और सामंथा उनकी शर्तों पर राजी हो गईं. 


कोविड के दौरान बच्चे के होने वाले माता-पिता ने सामंथा की सारी अपॉइन्टमेंट और अल्ट्रासाउंड सेसन को वर्चुअली अटेंड किया. हालांकि कपल डिलिवरी के दौरान कपल फिजिकली वहां मौजूद था. सामंथा ने अपने पति डैन की मदद से इस सफर को तय किया लेकिन खुद को और अपने परिवार को होने वाले बच्चे से भावुक रूप से जुड़ने नहीं दिया. सामंथा ने कहा, "मैं हर पल खुद को याद दिलाती रही के ये मेरा बच्चा नहीं हैं ये उस कपल का बच्चा हैं."






सामंथा ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने बच्चे को अपनी गोद में भी नहीं लिया. बता दें सामंथा के दो बच्चे हैं. उनका बेटा कैयोन 5 साल का है और बेटी एंबर 4 साल की हैं. 31 साल की सामंथा एक कंटेट क्रिएटर है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 127 हजार फोलोवर्स हैं. सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी डिलीवरी का पूरा सफर पोस्ट किया जिसमें उनके पति डैन ने पूरा साथ दिया है.