Ranveer Singh As Kapil Dev: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 83 (Film 83) आज रिलीज हो गई. इस फिल्म में रणवीर सिंह के लुक ने सबको हैरान कर दिया है. कपिल देव (Kapil Dev) के रोल में रणवीर सिंह छा गए हैं. इस रोल के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है, जिसका नतीजा बड़े पर्दे पर भी साफ देखा जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए वो पहली पसंद नहीं थे. रणवीर से पहले बॉलीवुड के दूसरे अभिनेता को कपिल देव के किरदार के लिए चुना गया था.


कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह (Ranveer Singh As Kapil Dev) एकदम परफेक्ट लग रहे हैं. उन्हें देखकर लग रहा है जैसे उनसे बेहतर तरीके से ये रोल कोई और नहीं निभा सकता था, लेकिन हकीकत तो ये है कि वो इसके लिए पहली पसंद कभी थे ही नहीं, रणवीर से पहले अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को इस रोल के लिए चुना गया था, जो रणवीर सिंह के सबसे करीबी दोस्त भी थे. दरअसल, इस फिल्म को बनाने का ऐलान साल 2014 में किया गया था. तब इस फिल्म का निर्माण विष्णुवर्धन और संजय मिलकर कर रहे थे. उन्होने इस रोल के लिए अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Film) का चुनाव किया था. अर्जुन कपूर का स्क्रीन टेस्ट भी हो गया था और उन्होने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. 



साल 2017 में सबकुछ बदल गया. संजय की जगह कबीर खान (Kabir Khan) आ गए और विष्णु की जगह विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना और विकास बहल और रिलायंस एंटरटेनमेंट निर्माता बन गए. जिसके बाद इन्होंने रणवीर सिंह को कपिल देव (Kapil Dev) के रूप में लेने की इच्छा जताई. ये खबर जब अर्जुन कपूर को पता चली तो उन्होंने रणवीर से कहा कि वो इस रोल के लिए इनकार कर दें. अब गेंद रणवीर के पाले में थी. अगर वो इस रोल को स्वीकार करते तो उनके दोस्त को दुख पंहुचता और इनकार कर देते तो एक बड़ा मौका उनके हाथ से निकल जाता.




इसके बाद रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर (Ranveer Singh And Arjun Kapoor Fillm) ने आपस में सूझबूझ से ये मामला सुलझा लिया और छह महीने बाद रणवीर ने इस रोल के लिए हामी भर दी. बहरहाल रणवीर सिंह की ये फिल्म आज रिलीज हो गई हैं. ये फिल्म पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की बायोग्राफी और 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से पहले ही काफी अच्छे रिव्यू मिल चुके हैं.