Mrunal Thakur Facts: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) स्टारर तूफ़ान (Toofan) ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में फरहान के अपोजिट मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में फरहान की एक्टिंग के साथ-साथ मृणाल के काम की भी काफी तारीफ हो रही है. आपको बता दें कि मृणाल को अपना बॉलीवुड में बिग ब्रेक फिल्म सुपर 30 से मिला था. इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्मों में जगह बनाने से पहले मृणाल ने टेलीविजन सीरियलों में काम किया था.




वह टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल अरोड़ा के किरदार में दिखी थीं जो कि एक सेकंड लीड किरदार था. इसे पहले कॉलेज में पढ़ाई करते हुए मृणाल ने सीरियल मुझसे कुछ कहती है खामोशियां में काम किया था.इसक बाद भी उन्होंने टीवी सीरियलों में काम किया था लेकिन कुमकुम भाग्य में उनके काम को नोटिस कर उन्हें बॉलीवुड का ऑफर मिला था. 2019 में सुपर 30 के बाद वह जॉन अब्राहम की बाटला हाउस में भी नजर आई थीं. तूफ़ान के बाद मृणाल शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी में भी नजर आएंगी जो कि इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा मृणाल जल्द ही एक और फिल्म की शूटिंग करेंगी जिसका नाम आंख मिचौली होगा. इसके बाद वह ईशान खट्टर के अपोजिट फिल्म पिप्पा में दिखाई देंगी.




मृणाल के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं रहा. एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया था कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म कैसे मिली थी. मृणाल ने कहा था, मैंने एक इंटरनेशनल फिल्म लव सोनिया की थी जो कि कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई, इससे मुझे फिल्म ऑडिशन में जगह बनाने का मौका मिला. जब आपके पास कोई गॉडफादर नहीं होता तो आपको खुद ही सबकुछ मैनेज करना होता है. मैं डरी हुई थी लेकिन मैं काम करती गई. मैंने अच्छी कहानियों पर फोकस किया और स्क्रीन स्पेस पर कम.       


ये भी पढ़ें: 


Sanjay Dutt की पूर्व पत्नी के साथ लिव इन में रह चुके हैं Leander Paes, 10 साल के रिश्ते का हुआ था बुरा अंत


Leander Paes के साथ लिंक-अप की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं Kim Sharma, देखें बिंदास ज़िंदगी की तस्वीरें