(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KGF स्टार की कहानी: एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं कन्नड़ एक्टर Yash, पिता करते हैं बस ड्राइवर की नौकरी
यश(Yash) का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है और इनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में कर्नाटक के हसन जिले में हुआ था. आपको बता दें कि यश के पिता कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में बस ड्राइवर हैं.
दिसंबर 2018 में रिलीज हुई KGF तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म में नज़र आए थे यश (Yash) जिन्होंने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो KGF का नेक्स्ट सीजन भी जल्द रिलीज होने वाला है, ऐसे में आइए आज जानते हैं अपने फैन्स के बीच ‘रॉकी भाई’ के नाम से फेमस एक्टर यश से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें...
यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है और इनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में कर्नाटक के हसन जिले में हुआ था. आपको बता दें कि यश के पिता कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में बस ड्राइवर हैं. कहते हैं कि यश बचपन से ही फिल्मों में हीरो बनना चाहते थे इसलिए वो बैंगलोर शिफ्ट हो गए और यहां रहकर थियेटर की बारीकियां सीखते रहे.
आपको बता दें कि केजीएफ रिलीज होने के बाद यश की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफ़ा हुआ है और वो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. वह प्रति फिल्म 15 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. बेटे के करोड़ों कमाने के बावजूद यश के पिता ने अपना बस चलाने का प्रोफेशन नहीं छोड़ा है.
आपको बता दें कि बड़े पर्दे पर तहलका मचाने से पहले यश टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. यश ने नंदा गोकुला नाम के टीवी सीरियल से ग्लैमर की दुनिया में डेब्यू किया था जिसके बाद आने वाले सालों में उन्होंने कई और कन्नड़ टीवी सीरियल्स में काम किया था. यश को फिल्मों में पहला ब्रेक साल 2007 में आई कन्नड़ फिल्म ‘जम्बदा हुडुगी’ से मिला था. यश ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं. आपको बता दें कि यश की शादी राधिका पंडित से हुई है और इनके दो बच्चे भी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश ना सिर्फ फिल्मों बल्कि पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं. यश ने साल 2018 में कर्नाटक असेंबली इलेक्शन में भाजपा और JD(S) के लिए चुनाव प्रचार किया था. बताते चलें कि यश और उनकी वाइफ एक फाउंडेशन भी चलाती हैं जो ज़रुरतमंदों की सहायता करता है, इसका नाम यशो मर्गा फाउंडेशन (Yasho Marga Foundation) है.
ये भी पढ़ें: