सपना चौधरी ने अपने स्कूल लाइफ का किया जिक्र, बताया- इस सब्जेक्ट से लगता था डर
सपना चौधरी को अपनी लाइफ में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पिता की मृत्यु ने छोटी सी बच्ची सपना की जिंदगी पूरी तरह से बदल कर रख दी.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रहीं. आज वो जिस मुकाम पर पहुंच पाई हैं उसके पीछे उनकी मेहनत और स्ट्रगल नहीं है तो क्या है. अब तो दुनियाभर में सपना चौधरी की शानदार फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है. ऐसे में फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बातें जानने चाहते हैं. सपना चौधरी के बहुत से फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है. क्योंकि कई बार सपना चौधरी ने कहा है कि वो इंस्पेक्टर बनना चाहती थी. लेकिन एक घटना ने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया. सपना चौधरी ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है, लेकिन उसके बाद वो इतनी व्यस्त हो गईं कि आगे चाह कर भी नहीं पढ़ पाईं.
एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने बताया था कि स्कूल लाइफ कैसा था. सपना ने कहा था कि उन्हें स्कूल जाने का बहुत क्रेज था लेकिन स्कूल जा नहीं पाती थी. सपना चौधरी 7वीं तक रेग्यूलर स्कूल गईं, लेकिन जैसे ही 2008 में वो 8वीं क्लास में गईं तो साल के अंत में उनके पिता का निधन हो गया था. ऐसे में 2009 से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी थी. रात को शो करने जाया करती थीं और सोचती थीं कि स्कूल में ही सो जाती हूं. सपना ने बताया कि उन्होंने स्कूल में पढ़ाई कम की लेकिन सोती ज्यादा थीं. सपना की मां थोड़ी सख्त थीं ऐसे में अगर वो सुबह छह बजे भी शो करके आती थीं तो उन्हें स्कूल जाना होता था.
View this post on Instagram
सपना ने कहा कि उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की उसके आगे नहीं कर पाईं, कभी कॉलेज नहीं गईं. सपना चाहती थीं कि आगे पढ़ाई करें लेकिन फिर उन्हें लगता था कि तीन-चार जगह दिमाग नहीं लगा सकतीं. सपना चौधरी को स्कूल से बहुत सपोर्ट मिला, टीचर्स सपोर्टिव थे. सपना ने बताया कि उनके टीचर्स दूसरे स्टूडेंट्स से उनका होम वर्क करवा दिया करते थे.
सपना चौधरी की फेवरेट सब्जेक्ट भी हिस्ट्री थी, और उन्हें इस सब्जेक्ट से डर भी बहुत लगता था. सपना ने कहा कि एक बार पढ़ने में तो बहुत मजा आता था लेकिन एक्जाम के टाइम बहुत दिक्कत होती थी. सपना ने ऑर्ट्स से पढ़ाई की, उनका कहना था कि मैं साइंस और कॉमेर्स पढ़ ही नहीं सकती थी.
ये भी पढ़ें:- बस ड्राइवर के बेटे हैं यश, KGF से बदली किस्मत, अब एक फिल्म के चार्ज करते हैं 15-20 करोड़ रुपए!
ये भी पढ़ें:- पर्दे पर फ्लॉप हुई अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे', अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़