साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां तेज़ी से जगह बना रही हैं. इनमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का भी नाम शामिल है. रश्मिका तेलुगू और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने फिल्म किरिक पार्टी से 2016 में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म से रश्मिका बहुत बड़ी स्टार बन गई थीं. दरअसल, मात्र 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी.




फिल्म में रश्मिका ने सान्वी नाम की लड़की का किरदार निभाया था और इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिल गई थी. इस फिल्म की रिलीज के वक्त रश्मिका केवल 19 साल की थीं. इसके बाद रश्मिका चलो, चमक, अंजनी पुत्र जैसी फिल्मों में काम किया और सफलता पाती गईं. 2021 में रश्मिका के कन्नड़, तमिल तेलुगू के अलावा बॉलीवुड से भी फिल्मों की लाइन लगी हुई है. उनकी अगली साउथ फिल्मों में पोगारू, सुल्तान, पुष्पा, अदावल्लू मीकू जोहरलू का नाम शामिल है.




रश्मिका ने इनके अलावा अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट मिशन मजनूं में नजर आएंगी. इसके अलावा उन्हें विकास बहल की आनेवाली फिल्म गुडबाय में भी देखा जा सकेगा जिसमें वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी.  25 साल की रश्मिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने किरिक पार्टी में अपने को-स्टार रहे रक्षित शेट्टी से 2017 में सगाई की थी लेकिन 2018 में दोनों का ब्रेकअप होने की वजह से सगाई टूट गई थी. 


ये भी पढ़ें: 


बॉलीवुड की पहली महिला कॉमेडियन Tun Tun की दर्दनाक कहानी: पेरेंट्स की कर दी गई थी हत्या, नौशाद ने दिया था ब्रेक


सूरमा भोपाली की कहानी: पिता की मौत से सड़क पर आ गया था परिवार, साबुन-कंघी बेचकर Jagdeep ने किया गुजारा