जब बचपन में Salman Khan को मां ने रस्सी से बांधकर फेंक दिया था कुएं में, जानें क्यों किया था ऐसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान का बचपन बड़ी ही मौज में गुजरा. वह इंदौर के आसपास के गांवों में जीप से जाते थे और खूब स्टंट करते थे. इसी के दौरान एक बार सलमान का हाथ भी टूट गया था.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान रविवार को 55 साल के हो जाएंगे. इंदौर में जन्मे सलमान बचपन में काफी नटखट मिज़ाज के थे. उनकी बचपन की ज़िंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से मशहूर हैं, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
सलमान ने बचपन में कई शैतानियां कीं, लेकिन स्विमिंग का नाम आते ही उनके हाथ-पैर फूल जाते थे. उनके इसी डर को दूर भगाने के लिए उनकी मां सलमा खान ने एक बार उन्हें रस्सी से बांधा और कुएं में फेंक दिया. काफी मशक्कत के बाद सलमान स्विमिंग सीख गए और उन्हें इसमें खूब मजा आने लगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान का बचपन बड़ी ही मौज में गुजरा. वह इंदौर के आसपास के गांवों में जीप से जाते थे और खूब स्टंट करते थे. इसी के दौरान एक बार सलमान का हाथ भी टूट गया था. वहीं एक बार उनकी जीप कीचड़ से भरे रास्ते में फंस गई थी, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया था. इसके बाद कीचड़ से सने सलमान ने कुएं में स्विमिंग कर अपना कीचड़ साफ किया था.
सलमान को इंदौर से गहरा लगाव था. वह जब ग्वालियर में स्कूलिंग कर रहे थे तो इंदौर को बेहद मिस करते थे और छुट्टियों में जब भी इंदौर जाते थे तो यहां साइकिल और स्कूटर चलाना उनका पहला शौक हुआ करते था. इसके अलावा कच्ची कैरियां और जामुन तोड़कर खाने में भी उन्हें बेहद मज़ा आता था.