राज घराने के ठाट-बाट में पली बढ़ीं Ayesha कैसे बन गईं चॉल में रहने वाले Jackie Shroff की पत्नी, जानें दिलचस्प लव स्टोरी
आयशा शाही परिवार से थीं और काफी अमीर घराने से ताल्लुक रखती थीं. वहीं, फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे जैकी के पास तो रहने के लिए घर तक नहीं था. वह एक चॉल में रहते थे. शादी के बाद आयशा भी काफी सालों तक उनके साथ इसी चॉल में रहीं और कभी कोई शिकायत नहीं की.
![राज घराने के ठाट-बाट में पली बढ़ीं Ayesha कैसे बन गईं चॉल में रहने वाले Jackie Shroff की पत्नी, जानें दिलचस्प लव स्टोरी Interesting love story of Jackie Shroff and Ayesha राज घराने के ठाट-बाट में पली बढ़ीं Ayesha कैसे बन गईं चॉल में रहने वाले Jackie Shroff की पत्नी, जानें दिलचस्प लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/a910247e6b3bf1f0290e33d87c5a3232_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की रियल लाइफ लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. खुद एक इंटरव्यू में जैकी ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी आयशा को पहली बार सड़क किनारे खड़े देखा था, जब वह 13 साल की उम्र में अपनी स्कूल बस का इंतज़ार कर रही थीं.
यहीं आयशा को देखते ही जैकी उन्हें दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों की मेल-मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और ये एक-दूसरे को दिल दे बैठे. लेकिन दोनों की लव स्टोरी में समस्या ये थी कि आयशा से मिलने से पहले ही जैकी की गर्लफ्रेंड थी जो कि अमेरिका पढ़ाई करने गई थी. आयशा ने उस लड़की को लैटर लिखा और उसे जैकी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताकर ये कह दिया कि वह जैकी से शादी करना चाहती हैं. इसके बाद आयशा और जैकी ने 1987 में शादी कर अपना घर बसा लिया.
आयशा शाही परिवार से थीं और काफी अमीर घराने से ताल्लुक रखती थीं. वहीं, फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे जैकी के पास तो रहने के लिए घर तक नहीं था. वह एक चॉल में रहते थे. शादी के बाद आयशा भी काफी सालों तक उनके साथ इसी चॉल में रहीं और कभी कोई शिकायत नहीं की. शादी के बाद दोनों दो बच्चों कृष्णा और टाइगर के पेरेंट्स बने.
ये भी पढ़ें:
दर्दनाक रही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की लाइफ, अपनी आंखों के सामने देखी बेटी की दर्दनाक मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)