आपको आज के दौर में अक्सर मियां-बीवी के बीच खटपट की ख़बरें पढ़ने और सुनने को मिलती होंगी. एक बीवी के होते हुए यदि कोई दूसरी महिला से शादी करना चाहे तो आप समझ ही सकते हैं कि बात सीधे कोर्ट कचहरी तलक जाएगी. हालांकि, यदि बात की जाए, सलमान खान के पापा सलीम खान की तो यह सब बातें उनके लिए मात्र अपवाद ही हैं.



जी हां, सलीम खान साहब ने एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां की हैं. सलीम साहब की दूसरी वाइफ कोई और नहीं बल्कि अपने ज़माने की मशहूर कैबरे डांसर हेलन थीं. आज, यानी 21 नवंबर को हेलन का बर्थडे भी है.


सलीम खान का पहला प्यार थीं सुशीला चरक जिनसे सलीम साहब को चार बच्चे सलमान खान (1965), अरबाज़ खान (1967) सोहेल खान (1969) और अलवीरा खान (1970) का जन्म हुआ था. सलीम साहब से शादी के बाद सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा खान कर लिया था.वहीं, सलीम खान का दूसरा प्यार थीं हेलेन, जिनसे उन्होंने सन 1980 में शादी कर ली थी.



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलन से शादी के बाद सलीम खान के घर में भी जमकर खटपट हुई थी. बताया जाता है कि सलमा और बच्चे शुरू-शुरू में हेलन को बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे. हालांकि, बीतते वक़्त के साथ सलीम खान ने परिवार को हेलन के अच्छे नेचर के बारे में समझाया और घरवालों को भी इस बात का अंदाजा हुआ कि हेलन वैसी नहीं हैं जैसा वो सोच रहे थे.


धीरे-धीरे समय बीतता गया और सब ठीक होता चला गया. आज सलीम साहब अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक ही छत के नीचे हंसी-ख़ुशी रहते हैं. आपको बता दें कि अर्पिता खान, सलीम साहब और हेलन की इकलौती बेटी हैं जिसे उन्होंने अडॉप्ट किया था.