अतंर्राष्ट्रीय डांस दिवस के मौके पर एक्ट्रेस संदीपा धर ने अपने जिंदगी से जुड़ी सबसे अहम बात बताई है. कहते हैं कि अगर जीवन में कुछ अच्छा नही चल रहा होता हैं तब डांस का साथ ही आपको आशा की किरण देता हैं. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ संदीपा के साथ, जब डांस और संगीत के जरिये उन्हें दर्द, चिंता, डर, असुरक्षा और अँधेरेपन से लड़ने की हिम्मत मिली और ये बात खुद संदीपा ने सोशल मीडिया पर बताई हैं.


संदीपा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''इस दिवस पर मैं आभारी हूं संगीत और डांस की जिन्होंने मुझे अंधेरे, दर्द, चिंता,दर और असुरक्षा से लड़ने में मदद की."  



इतना ही नही इस डांस दिवस पर संदीपा लिखती हैं कि "जिंदगी बहुत छोटी हैं और हम अपना ज्यादा समय छोटे-छोटे सामानों को बटोरने में पसीना बहाते रहते हैं. चिंता करना, शिकायत करना, किसी बड़ी चीज के इंतेजार से बेहतर हम छोटे-छोटे आशीर्वाद को ले, जो हमारे अगल बगल हैं. जिंदगी इतनी नाजुक हैं कि एक पल में सब कुछ बदल जाता हैं. इसीलिए मैं निश्चय करती हूं कि मेरे लिए जो महत्वपूर्ण हैं मुझे उसपर ही फोकस करना हैं. डांस ने मुझे सिखाया की जीवन से नकारात्मक बातें निकाल देनी चाहिए ".


आपको बता दे कि संदीपा ने जैज़, कंटेम्परेरी, भरतनाट्यम जैसे डांस फॉर्म में महारत हासिल की हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपने डांस के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.


ऑस्ट्रेलियाई एकेडमी से डांस में स्कॉलरशिप करके और दुनिया भर में सौ से अधिक शो के साथ एक अंतरराष्ट्रीय ब्रॉडवे संगीतमय 'द वेस्ट साइड स्टोरी' का नेतृत्व भी संदीपा ने किया हैं.


इन दिनों ये एक्ट्रेस 'बिसात' सीरिज की वजह से चर्चा में हैं. इसके अलावा वो जल्द ही 'छत्तीस और मैंना' शो में नजर आएंगी जो डिजिटल प्लेटफार्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा . हाल ही में संदीपा ने इस शो के पहले पोस्टर के लुक को शेयर भी किया था.