इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंस ने सोमवार को 'इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2020' के विजेताओं का नाम ऐलान कर दिया. एमी अवार्ड की वर्चुअल सेरेमनी न्यूयॉर्क शहर से हुई. ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस ग्लेंडा जैक्सन को 'एलिजाबेथ इज मिसिंग' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. वहीं, 'रिस्पांसिबल चाइल्ड' को दो कैटेगरी में अवार्ड मिला. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में अवार्ड मिला.


'दिल्ली क्राइम' ने अन्य तीन ड्रामा सीरीज ने 'चारिते 2', 'क्रिमिनल यूके' और 'एल जार्डिन दे ब्रोंस( द ब्रोंड गार्डन)- सीजन 2' को टक्कर दी. ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई 'फोर समा', नेटफ्लिक्स की ब्राजिलियन कॉमेडी 'निनगुएम दा ओल्हांदो' और एबीसी के शो 'ओल्ड पीपुल्स होम फोर 4 ईयर ओल्ड' को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड मिला.


ये है विजेताओं की लिस्ट-


आर्ट प्रोग्रामिंग
जैक एंड चैराइस
रेफावेलला 40
विनरः वर्टिज डे ला च्युटे (रेस्साका)
व्हाई डू वी डांस?


बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर
विनरः बिली बैरेट (रिस्पांसिबल चाइल्ड)
गुइडो कैपरिनो (1994)
राफेल लोगम (इमपुरोस(इम्प्योर) सीजन-2
अर्जुन माथुर(मेड इन हेवन)


बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस
एम्मा बैडिंग (प्ले)
एंड्रिआ बेल्टराओ (हेबे)
विनरः ग्लेंडा जैक्सन (एलिजाबेथ इज मिसिंग)


येओ यान यान (इनविजिवल स्टोरीज)


कॉमेडी
बैक टू लाइफ
फिफ्टी
फोर मोर शॉट्स प्लीज
विनरः निनगुएम दा ओलहांदो (नोबडीज लुकिंग)


डॉक्यूमेंट्री
एल टेस्टिगो(द विटनेस)
विनरः फोर समा
ग्रैनी-ए-मिनेम
तेरुग नार रवांडा(बैक टू रवांडा)


ड्रामा सीरीज
चारिते 2- सीजन 2
क्रिमिनल यूके
विनरः दिल्ली क्राइम
एल जार्डिन दे ब्रोंस( द ब्रोंड गार्डन)- सीजन 2


नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट
कांटा कोमिगो
फोकोप्लाईस्निंगेन(द पब्लिक एनलाइटमेंट)
मास्टरशेफ थाइलैंड- सीजन 3
विनरः ओल्ड पीपुल्स होम फोर 4 ईयर ओल्ड्स


शॉर्ट फॉर्म सीरीज


कंटेट
विनरः मार्टिजडेड
मिल मनोस पोर अर्जेंटीना( वन थाउजैंड हैंड्स फोर अर्जेंटीना)
पीपुल लाइक अज-सीजन 2


टेलीनोवेला
चेन झी युआन(लव एंड डेस्टिनी)
ना कोर्डा बांबा(ऑन थिन आइस)
विनरः ओरफाओस डा टेर्रा(ओरफंस ऑफ ए नेशन)
इक्वा विक्टोरिया( विक्टोरिया स्मॉल)


टीवी मूवी/मिनी सीरीज
एल एफोटड्रेमेंट( द कोलाप्स)
एलिस-वाइवर ए मेल्होर क्यू सोन्हार
द फेस्टिवल ऑफ लिटिल गॉड
विनरः रिस्पांसिबल चाइल्ड


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: पवित्रा ने घर की कप्तान को बताई मंगेतर से रिश्ता टूटने की वजह, कविता कौशिक ने दी ये नसीहत