Samantha Naga Chaitanya: क्या एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु पर निशाना साध रहे हैं नागा चैतन्य? कहा 'जिंदगी में कोई..
Naga Chaitanya took a dig at Samantha?: एक्स कपल सामंथा रुथ और नागा चैतन्य भले ही अलग हो चुके हैं, लेकिन लोग अक्सर इनके हर पोस्ट या किसी भी अपडेट को एक दूसरे से जोड़कर देखते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.
![Samantha Naga Chaitanya: क्या एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु पर निशाना साध रहे हैं नागा चैतन्य? कहा 'जिंदगी में कोई.. internet users claims naga chaitanya took a dig on samantha ruth prabhu through his film thank you dialogue Samantha Naga Chaitanya: क्या एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु पर निशाना साध रहे हैं नागा चैतन्य? कहा 'जिंदगी में कोई..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/12e2f53b92bf4fe6f879adc248fc7d59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Did Naga Chaitanya Targets Ex Wife Samantha?: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेवल कपल्स में से एक थे. पर्दे पर तो इनकी कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आती ही थी साथ ही रियल लाइफ में ये दोनों एक-दूजे संग खूब जचते थे. अफसोस अपनी चौथी मैरिज एनिवर्सरी से ठीक पहले ही दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं. इस बात को कई महीने गुजर जाने के बाद भी दोनों का नाम खबरों की हेडलाइन बनता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है.
जैसा कि सभी जानते हैं, सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक से हर कोई निराश है. दोनों भले ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अब भी इनके हर सोशल मीडिया पोस्ट को एक दूसरे से जोड़कर देखा जाता है. हाल ही में नागा चैतन्य की आगामी फिल्म 'थैंक्यू' (Thank You) का टीजर रिलीज हुआ है. इसमें नाग चैतन्य कहते हैं, 'जिंदगी में कोई समझौता नहीं.. मैंने बहुत कुछ छोड़ दिया है और यहां आ गया..'
View this post on Instagram
इसके बाद से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे कमेंट्स आ रहे हैं जिसका मतलब समांथा है. लोगों का कहना है कि यह डायलॉग अभिनेता ने अपनी एक्स वाइफ को ध्यान में रखते हुए कहा. टीजर पर लगातार लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. हर कोई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहा है. कुल मिलाकर, सामंथा और नागचैतन्य के प्रशंसकों के बीच की हलचल अभी शांत होती नहीं दिख रही है.
स्टेटमेंट में किया था अलगाव का ऐलान
दोनों सितारे लंबे वक्त से एक दूसरे के दोस्त थे. शादी से पहले दोनों ने करीब 3-4 साल तक एक दूसरे को डेट भी किया था. दोनों ने गोवा की खूबसूरत लोकेशन पर ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. अक्टूबर 2021 में समांथा और चैतन्य ने अपने अलग (samantha naga divorce) होने का ऐलान था. दोनों ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा था कि वह अपनी लगभग चार साल चली शादी को खत्म कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: पति ऋषि कपूर को बहुत याद करती हैं नीतू, करण जौहर की बर्थडे पार्टी से सामने आई झलक है सबूत
Cyber Fraud: फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड से 4 लाख रुपये चोरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)