मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 19वीं गिरफ्तारी की है. एनसीबी ने 42 साल के ड्रग्स पेडलर राहिल विश्राम नामक शख्स को मुंबई के वर्सोवा इलाके से 928 ग्राम चरस और लाखों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.
गुरुवार सुबह से मुंबई में एनसीबी ने कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. एनसीबी मुंबई ने हिमाचल प्रदेश के ड्रग्स पेडलर राहिल विश्राम को 928 ग्राम चरस और 4 लाख 36 हजार रुपये नकदी के साथ हिरासत में लिया है. राहिल, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से संबंधित अन्य पेडलर्स से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है.
बताया जा रहा है कि राहिल विश्राम के सुशांत सिंह से जुड़े ड्रग्स तस्करों से सीधे संबंध हैं और एनसीबी इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि इनके संबंध फिर रिया और शौविक से भी सीधे तौर पर हैं. ऐसे में राहिल की गिरफ्तारी इस मामले में एक और अहम कड़ी हो सकती है.
इस केस में गिरफ्तार हुआ शख्स कैज़न इब्राहिम जमानत पर बाहर है, जिसकी जमानत को रद्द करने के लिए NCB ने कोर्ट में याचिका डाली है. दूसरी ओर इस केस के आरोपी अब्दुल बासित परिहार, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने अपने जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसपर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई 29 सितंबर तक के लिए टाल दी है. वहीं रिया चक्रवर्ती 22 सितंबर तक जेल में हैं.
यह भी पढ़ें-
Exclusive: शेखर सुमन ने रवि किशन के बयान का किया समर्थन, कहा- आखिरकार कोई तो आगे आकर बोला