Watch: IPS ऑफिसर ने छह सेकेंड में सिखा दिया सबको ऐसा सबक, वीडियो देख भूलकर भी लोग नहीं निकलेंगे हेलमेट के बिना
Trending Video: हेलमेट करीब 42 फीसदी मौतों को कम करता है. ऐसा ही एक सबक सिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक बेहद सख्त संदेश छिपा हुआ है.
Shocking Accident Video: लापरवाही के कारण सड़क हादसों में दुनिया भर में तमाम लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साथ ही साथ गंभीर तरह से घायल भी चुके हैं. ऐसे हादसों में सबसे ज्यादा मामले हेलमेट ना पहनने की लापरवाही के कारण देखने को मिलते हैं. सिर की गंभीर चोटों से बचाने में हेलमेट से बेहतर कोई दूसरा सुरक्षा कवच नहीं है. आंकड़ों के आनुसार, हेलमेट करीब 42 फीसदी मौतों को कम करता है. ऐसा ही एक सबक सिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक बेहद सख्त संदेश छिपा हुआ है.
वीडियो को देखने के बाद हर कोई हेलमेट के महत्व को आसानी से समझ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक चला रहा होता है और स्टंटबाजी करते हुए कट मारता है. हल्की सी चूक और डिसबैलेंस इस शख्स पर भारी पड़ जाता है और ये बाइकर बेहद बुरी तरह से सड़क पर सिर के बल गिर जाता है. जिस अंदाज में ये शख्स गिरा है उससे साफ है कि अगर हेलमेट नहीं होता तो शायद ही ये शख्स बच पाता.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
#Helmet का महत्व सीखें सिर्फ 6 सेकेंड में. pic.twitter.com/wzuVjVGVvt
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 14, 2022
वीडियो देखने के बाद साफ है कि हेलमेट की वजह से उसके साथ कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ. महज 6 सेकेंड का यह वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘हेलमेट का महत्व सीखें सिर्फ 6 सेकेंड में’. उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. तमाम लोग उनके इस ट्वीट को रीट्वीट कर रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में हेलमेट दूसरो को पहनने के सलाह भी दे रहे हैं.
Watch: नन्हे से बच्चे ने मां से कर डाली खुद की शादी की फरमाइश, बोला- फिर मेरा भी बच्चा पैदा हो जाएगा