नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान जिस भी फिल्म में काम करते हैं पूरी शिद्दत के साथ करते हैं. उनका ये खास अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद पसंद हैं. इन दिनों आमिर घर पर रहकर परिवार संग समय बिता रहे हैं. इस बीच आज फादर्स डे के खास अवसर पर आमिर खान की बेटी इरा ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. आमिर इस तस्वीर में एकदम नए लुक में नजर आ रहे हैं.


इरा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में आमिर कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. वहीं इरा पीछे खड़ी हुई नजर आ रही हैं. दोनों को फोटो में स्माइल करते देखा जा सकता है. फोटो शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी फादर्स डे, शुक्रिया आपका इसलिए क्योंकि आप खुद में रहते हैं तो बहुत अच्छे लगते हैं.'' कमेंट कर फैन्स आमिर के नए लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आमिर खान की इस तस्वीर पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने कमेंट कर लिखा वाह, कितनी खूबसूरत फोटो है.



वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे. लॉकडाउन के बाद से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है. फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है. फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर 2020 को रिलीज़ होगी. दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि आमिर कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.


ये भी पढ़ें:


नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत ने अब इस स्टाइलिस्ट पर साधा निशाना, जानें पूरी बात


फादर्स डे पर सोनम कपूर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, बोलीं- 'हां मैं अपने पिता की वजह से यहां हूं'