भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर इरफान पठान ने तीन पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इसके कोई लक्षण नहीं थे. उन्होंने खुद घर में क्वांरटीन कर लिया है. क्वारंटीन होते हुए इरफान खान अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.
इरफान का ये एक थ्रोबैक वीडियो है. ये वीडियो उनके रूस के ट्रिप का है. इस वीडियो में उनकी पत्नी सफा बैग भी हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि रात का वक्त है और इरफान और सफा एक सड़क पर चल रहे हैं और उनके दोनों तरफ बर्फ पड़ी है. दोनों इस खूबसूरत नजारें को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो में सफा पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
यहां देखिए इरफान पठान का वीडियो-
सफा चारों तरफ बर्फ देखकर काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रही हैं. वहीं, इरफान भी इस खूबसूरत नजारे की तारीफ करते हैं. वह वीडियो में सफा से कह रहे हैं,"कितनी ब्यूटीफुल जगह है ना ये.. कितनी ब्यूटीफल जगह में हर चीज क्रीपी लगती है. बहुत ही सुंदर.... बिल्कुल तुम्हारी तरह." वीडियो के आखिरी में वह थम्ब्जअप भी करते हैं.
पत्नी को मिस कर रहे हैं इरफान
इस वीडियो को शेयर करते हुए इरफान पठान ने लिखा,"ब्यूटीफुल या क्रीपी? थ्रोबैक जब हम रूस में थे.. मिस यू." बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इरफान पठान क्वांरटीन में हैं और घर में अकेले वक्त गुजार रहे हैं. वह लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में हैं.
यहां देखिए इरफान पठान का मैसेज
लोगों से की अपील
इरफान पठान ने तीन पहले अपने संक्रमण होने की जानकारी देते हुए लिखा था,"मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मुझे कोई लक्षण नहीं थे और मैंने खुद को अलग कर घर में क्वारंटीन कर लिया है. जो लोग मुझसे हाल में मिल हैं, उनसे अपील करता हूं कि वह कोरोना टेस्ट करवा लें. सबसे अपील करता हूं कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे."
ये भी पढ़ें-
अमिताभ बच्चन ने परिवार और स्टाफ संग लगवाई कोरोना वैक्सीन, लिखा- सब ठीक है