बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन वह स्क्रिन पर निभाए गए अपने किरदारों के जरिए फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. इन किरदारों में से एक है फिल्म पीकू के राणा चौधरी का किरदार. पीकू के आज पांच साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन 2015 में पीकू रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ इरफान खान भी लीड रोल में थे.


फिल्म के पांच साल पूरे होने से एक दिन पहले सोशल मीडिया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इरफान खान और दीपिका पादुकोण है. ये वीडियो हॉलीवुड फिल्म एक्सएक्सएक्सः रिटर्न ऑफ जैंडर केज का है. यह दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म थी. इसमें विन डीजल लीड रोल में थे. इरफान अपने परिवार के साथ मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे.


वायरल वीडियो में, दीपिका पादुकोण मीडिया से मुखातिब हो रही है, तभी इरफान खान चलकर आते हैं. दीपिका पादुकोण तुरंत उनकी तरफ जाती हैं और उनसे गले मिलती हैं. इसके बाद दीपिका मीडिया के पास आती हैं और कहती हैं, 'ये बहुत ही अद्भुत शख्स हैं. ये मेरे बहुत ही पसंदीदा व्यक्ति हैं.' इसके बाद इरफान खान अपने परिवार का दीपिका से परिचय करवाते हैं.


यहां देखिए दीपिका पादुकोण और इरफान का वीडियो-





आपको बता दें कि शूजीत सरकार की फिल्म पीकू में इरफान औ दीपिका की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी सराहा था. इसके बाद दीपिका पादुकोण और इरफान की दोस्ती ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी बढ़ गई. जब इरफान खान के निधन की खबर इंटरनेट पर फैली तो दीपिका पादुकोण बहुत बुरी तरह से टूट गई. उन्होंने अपना दुख जताने के लिए टूटे दिल के इमोजी के साथ ब्लैंक ब्लैक इमेज पोस्ट किया.

Vizag gas leak: बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख, शाहिद बोले-बुरा साल, रणदीप हुड्डा ने मांगी लोगों की सलामती की दुआ