अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित 93वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में जाने-माने दिवगंत अभिनेता इरफान खान को याद किया गया. इसी के साथ एक भारतीय के नाते पहला ऑस्कर पुरस्कार पानेवाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को भी याद किया गया.
ऑस्कर समारोह की शुरुआत में सालभर में दुनिया भर में दिवंगत हुए तमाम नामी कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें भारत से इरफान खान को भी 'मेमोरियम' सेगमेंट में शामिल किया गया था.
इरफान खान ने 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड', 'इंफर्नो' जैसी तमाम हॉलीवुड फिल्मों के अलावा भी कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाये गये प्रोजेक्ट्स में भी काम किया था और एक उम्दा अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी. पिछले साल 29 अप्रैल को 53 वर्षीय इरफान खान की मौत दुर्लभ किस्म के कैंसर की वजह से मुम्बई के धीरूभाई कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था.
इरफान खान के अलावा 93वें ऑस्कर समारोह में जानी-मानी भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया के प्रति भी श्रद्धांजलि व्यक्त की गई. भानु अथैया ने 60 के दशक की बड़ी-बड़ी फिल्मों से लेकर 'लगान' तक कई लोकप्रिय फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किये थे.
भानु अथैया को 1982 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'गांधी' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था. 'गांधी' के लिए पुरस्कार पाकर भानु अथैया ने ऑस्कर पानेवाली पहली भारतीय शख्स होने का गौरव हासिल किया था. 'गांधी' को कुल 8 ऑस्कर पुरस्कारों से नवाजा गया था.
भानु अथैया की मौत 91 साल की उम्र में 15 अगस्त, 2020 को ब्रेन कैंसर की बीमारी के चलते मुम्बई में हो गई थी.