54 की उम्र में इरफान खान का कैंसर से निधन, नेशनल अवॉर्ड से लेकर जीत चुके हैं फिल्मफेयर पुरस्कार
लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का आज यानि 29 अप्रैल 2020, सोमवार को निधन हो गया है. इरफान खान की उम्र 54 साल थी.
![54 की उम्र में इरफान खान का कैंसर से निधन, नेशनल अवॉर्ड से लेकर जीत चुके हैं फिल्मफेयर पुरस्कार Irrfan Khan Live Updates Is Irfan Khan Dead Read Irrfan Khan Latest News and Updates Irfan Khan profile 54 की उम्र में इरफान खान का कैंसर से निधन, नेशनल अवॉर्ड से लेकर जीत चुके हैं फिल्मफेयर पुरस्कार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29123212/pjimage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का आज यानि 29 अप्रैल 2020, सोमवार को निधन हो गया है. इरफान खान की उम्र 54 साल थी. अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू वो आईसीयू में भर्ती थे. जिसके बाद वो जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था. इरफान हिंदी और इंग्लिश फिल्मों के साथ साथ टेलीविजन के भी मशहूर अभिनेता थे. उन्होने द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, रोग जैसी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवाया. हासिल फिल्म के लिये उन्हें साल 2004 में फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ विलेन पुरस्कार से नवाजा गया था.
राष्ट्रीय पुरस्कार से लेकर फिल्म फेयर अवॉर्ड
इरफान खान ने बालीवुड की 3० से ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं. इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं. वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं. 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया. 60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म पान सिंह तोमर में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया.
इरफान का जन्म जयपुर, राजस्थान मे हुआ था. उन्होने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. 23 फरवरी 1995 को इरफान ने सुतपा सिकदर से शादी की. सुतपा भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से सम्बन्ध रखती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)