खतरनाक बीमारी को मात देने के बाद बोले इरफान- पत्नी के नाम रहेगा सारा जीवन
अपनी दमदार और रौबदार अदाकारी का सिक्का जमा चुके इरफान खान एक बार फिर पर्दे पर आ रहे हैं. दो साल तक उन्होंने कैंसर से जंग लड़ते रहे. इस दौरान उनकी पत्नी उनके साथ साये की तरह खड़ी रहीं. इरफान ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर जिंदगी मिली तो ये जीवन पत्नी के नाम रहेगा.
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान खान दो साल बाद अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं. बॉलीवुड से दूर रहने का कारण उनकी बीमारी थी. अब दो साल बाद कैंसर से जंग लड़कर इरफान एक बार फिर सामने आ रहे हैं. उनके फैंस अपने चहेते अभिनेता को फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देख सकेंगे. इस मौके पर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातों को शेयर किया.
इरफान खान ने एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए कहा, "आज अगर मैं जिंदा हूं तो अपनी पत्नी सुतापा सिकदर की वजह से. बीमारी के दौरान उनसे बहुत मदद मिली. अपनी पत्नी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अब अगर उन्हें जीने का मौका मिला तो उनके लिए ही जीना चाहेंगे. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने कैंसर से लड़ने के लिए प्रेरित किया. इरफान कहते हैं, "मेरे इलाज के दौरान मेरी पत्नी 24 घंटे साये की तरह खड़ी रहीं." 2018 में कैंसर का पता चलने पर इरफान इलाज के लिए विदेश चले गए थे. ऐसे वक्त में उनकी पत्नी सुदीप्तो ने खूब साथ दिया.
पत्नी ने भी इरफान की बीमारी का पता चलने पर फेसबुक पर भावुक अपील की थी. उन्होंने लिखा था, ''मेरे पति और मेरा सबसे अच्छा दोस्त एक योद्धा है. इरफान बड़ी शिद्दत और जबरदस्त तरीके से हर कठिनाई से लड़ रहे हैं. मैं सभी लोगों के संदेशों के जवाब ना दे पाने लिए माफी मांगती हूं, लेकिन मैं दुनिया भर से इरफान के लिए आई दुआओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी. मैं भगवान और इरफान की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे भी एक योध्दा के रूप में तैयार कर दिया. मैं अभी इरफान की जिंदगी से लड़ाई पर ध्यान दे रही हूं, जिसे मुझे हर हाल में जीतना है.''
रितेश देशमुख के शेयर किया सांप्रदायिक सौहार्द से जुड़ा वीडियो, लिखा- हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई
बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी इस डारेक्टर के साथ करेंगी शादी, अभिनेता प्रभाष के साथ थीं रिलेशन की खबरें