Irrfan Khan Interview: इरफान खान (Irrfan Khan) आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी शख्सियत ऐसी थी कि वो न होते हुए भी हमेशा हमारी बातों में किस्सों में शामिल रहते हैं. इरफान एक दमदार और दिग्गज अभिनेता रहे जिनकी फिल्मों और उनकी फिल्मों में निभाए किरदार आज भी लोग याद करते हैं. इरफान खान एक उम्दा कलाकार तो थे ही साथ ही उनकी एक और खासियत थी वो ये कि वो इंटरव्यू में दिल खोलकर बात करते थे, और सच कहते थे. एक बार उनसे हॉलीवुड और बॉलीवुड में भी फर्क पूछा गया था तब उन्होने साफ और सटीक शब्दों में जो जवाब दिया वो किसी को भी हैरान कर सकता था. 


हॉलीवुड या बॉलीवुड ? जानें किसे बताया था बेहतर 
एक इंटरव्यू में जब इरफान खान से हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच अंतर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया था कि बॉलीवुड में कहानी का केंद्र फिल्म के हीरो की इमेज पर आधारित होता है. और उसी इमेज को सर्व किया जाता है लेकिन उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया उनमें कहानी का केंद्र, कहानी की ताकत थी. वहां स्टार की इमेज का कोई प्रभाव नहीं पड़ता. उन्होंने माना था कि दोनों इंडस्ट्री में ये एक बड़ा फर्क है.



हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं इरफान खान 
इरफान खान ने बॉलीवुड में तो काम किया ही है लेकिन वो हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. वो लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड में नजर आ चुके हैं और इन फिल्मों को खूब सराहा गया था. इरफान उन स्टार्स में से एक थे जिन्होंने जिस फिल्म में काम किया उसे अपने किरदार से खास बना दिया. इरफान खान की आखिरी फिल्म थी अंग्रेजी मीडियम जो मार्च 2020 में रिलीज हुई थी लेकिन लंबी बीमारी के बाद अप्रैल 2020 में इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब उनके बेटे बाबिल खान एक्टिंग में कदम रखने जा रहे हैं.  


ये भी पढ़ेंः 30 साल पहले Tabu ने तेलुगु फिल्म से की थी एक्टिंग में करियर की शुरूआत, बॉलीवुड में Ajay Devgan संग खूब जमी जोड़ी, आज भी हैं बेस्ट फ्रेंड