दिवगंत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दिवंगत पिता की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बाबिल खान ने अपने पिता की एक और अनदेखी तस्वीर साझा की और अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में एक काफी इमोशनल होने वाला और सभी के दिलों को छू लेने वाला नोट लिखा. आपको बता दें, बाबिल खान जल्द ही नेटफ्लिक्स पर ‘Qala’ से डेब्यू करने वाले. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है और फैन्स जमकर प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बाबिल खान ने अपने पिता की तस्वीर को शेयर करते हुए नोट में लिखा कि, 'हे मैन, मैं खो गया हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किस पर विश्वास किया जाना चाहिए. मैं खुद पर शक करने लगा हूं, आपको पता है? मैं इनसिक्योर हूं, डरा हुआ हूं बिना ईश्वर के इस संसार से. मैं निराशाजनक रूप से ध्यान में आने को पसंद करने लगा हूं, निराशाजनक रूप से मेरा दिल टूटा है जो किसी भी वजह से नहीं है.' इरफान खान की मौत उनके फैन्स के लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों के लिए ये एक काफी बड़ा नुकसान था. घर के सदस्य आज भी उनको भूल नहीं पाए हैं.
आपको बता दें, इरफान खान पिछले साल 2020 की 29 अप्रैल तारीक को इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे. COVID-19 महामारी के बीच न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के कारण इरफान खान का निधन हुआ था. एंग्रेज़ी मीडियम ने उनके करियर की आखिरी फिल्म को चिह्नित किया जो मार्च 2020 में रिलीज़ हुई थी.