बाबिल ने शेयर की पिता Irrfan Khan की चैट, मैसेज पढ़कर आपको भी रोना आ जाएगा
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक बार फिर से फैंस को इमोशनल कर दिया, बाबिल ने पिता की चैट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
![बाबिल ने शेयर की पिता Irrfan Khan की चैट, मैसेज पढ़कर आपको भी रोना आ जाएगा Irrfan Khan Son Babil Share Father Chat बाबिल ने शेयर की पिता Irrfan Khan की चैट, मैसेज पढ़कर आपको भी रोना आ जाएगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/01202123/irrfan-khan-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता इरफान खान को गुजरे हुए कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनका परिवार इस सदमे से उबर नहीं पाया है. इरफान खान की पत्नी सुतापा और बेटे बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर इरफान खान से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो जाते है.
बाबिल ने शेयर की पिता इरफान की चैट
हाल ही में बाबिल ने इरफान की चैट का स्कीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर एक बार फिर से एक्टर के फैंस भावुक हो गए. इस चैट में इरफान बाबिल से बात कर रहे हैं. जिसमें लिखा है , 'तुम फोन ले आना साथ में, मैं देख लूंगा, दूसरा मैसेज है 'बाबिल जब फ्री हो जाओ मुझे फोन करना, ' वहीं तीसरा मैसेज है- 'बाबिल फौरन कॉल करो, बहुत अर्जेंट है'.
इरफान की चैट देख भावुक हुए बाबिल
इस चैट को शेयर करते हुए बाबिल ने बताया कि 'वो अपने वॉट्सअप से फालतू के मैसेज डिलीट कर रहे थे, तभी उनकी नजर पापा के इस इस चैट पर पड़ी, मैं उन्हें रिप्लाई करने ही वाला था, मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा भाई यहीं कहीं है' . इस चैट को पढ़कर बाबिल काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने इसे इरफान के फैंस के साथ शेयर किया. वहीं फैंस भी इस चैट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इरफान ने बाबिल को ये मैसेज मार्च में किए थे, जिसे पढ़कर एक बार फिर से बाबिल इमोशनल हो गए. इरफान की चैट काफई वायरल हो रही है. बाबिल अक्सर इरफान खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और अपने पिता को याद करते रहते हैं.
अप्रैल 2020 में कैंसर से हुआ था इरफान खान का निधन
आपको बता दें कि पिछले साल अप्रैल में इरफान खान का निधन हो गया था. इरफान पिछले काफी टाइम से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके इलाज के लिए वो विदेश भी गए थे. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इरफान कैंसर से जंग हार गए और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पातल में महज 53 साल की उम्र में इरफान दुनिया से रुख्सत हो गए. लेकिन आज भी वो फैंस के दिलों में जिंदा हैं.
यह भी पढें- In Pics: करीना से लेकर मलाइका तक वो हीरोइने जिन्होंने नॉर्मल डिलिवरी को नहीं बल्कि सीजेरियन से दिया बच्चों को जन्म, क्या फीगर था कारण!![In Pics: करीना से लेकर मलाइका तक वो हीरोइने जिन्होंने नॉर्मल डिलिवरी को नहीं बल्कि सीजेरियन से दिया बच्चों को जन्म, क्या फीगर था कारण!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/28170426/bollywood-moms.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)