बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मौत फैन्स के लिए किसी झटके से कम नहीं थी लेकिन उनके परिवार के लिए ये बहुत बड़ा नुकसान भी थी और ये ऐसा नुकसान था जिसकी कभी कोई भरपाई नहीं कर पाएगा. हाल ही में लंदन में आयोजित एक अवॉर्ड शो में इरफान खान को श्रद्धांजलि भी दी गी थी. वहीं, फिल्मफेयर की तरफ से इरफान को अवॉर्ड मिला, जिसे लेने के लिए उनका बेटा बाबिल पहुंचा था.
पिता को मिले इस सम्मान को लेने पहुंचा बाबिल वहां बहुत ज्यादा भावुक हो गया और उसकी आंखे भी नम हो गईं. बाबिल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी, जिसके बाद उनकी मां सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर एक हिंदी में कविता लिखी है. ये कविता सुतापा ने विशेष बाबिल का कैरेक्टर दर्शाने के लिए लिखी हैं कि एक बेटा अपने पिता के बिना कितना मजबूत बनने का प्रयास करता है, लेकिन कई जगह हौसला टूट जाता है.
कविता ने सुतापा ने लिखा, 'बाबिल अपने आंसू नहीं छिपाता है, बल्कि वह खुले में रोता है क्योंकि वह 'कड़क लौंडा' है. वह मुझे गले लगाता और अपनी मां को गले लगाके कह पाता है. पूरी ज़िंदगी तू घना पेड़ थी हम सब के लिए. अब उड़ मां पंख फैलाए होश गवाएं. शर्माता है गालों पर उसके गिरते हैं डिम्पल मुस्कुराकर. जब कहता है अपनी ही मां को अब तो जा जीले अपनी ज़िंदगी सिमरन.'
एक पैराग्राफ में सुनापा ने लिखा, 'बाबिल अपने पिता को याद करके पूरी रात रोता है. जब आंख सूज जाती है तो पूछने पर यह नहीं कहता अपनी मर्दांगी की खातिर कि सोया नहीं रात भर. कह देता है रोया हूं मां. अहससात को जज़्बात को नौ मन बोझ बनाके नहीं रखता क्यूंकि मर्द है वो.'
ये भी पढ़ें-
नशे में अक्षरा सिंह को पवन सिंह ने होटल में मारा था धक्का, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
ट्रोल्स पर भड़कीं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया, बोलीं- गाली सुनने के लिए नहीं हूं