नई दिल्ली: कारोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में एहतियात बरतने की तैयारी शुरू हो चुकी थी. लिहाज़ा दिल्ली सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 मार्च को सभी स्कूल,कॉलेज और सिनेमा घरों को बंद करने का निर्णय सुना दिया था. इरफान खान की आखिरी फिल्म ' अंग्रेज़ी मीडियम ' 13 मार्च को पूरे देश में रिलीज़ हुई लेकिन लॉकडाउन के कारण दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को इस फिल्म को पर्दे पर देखने का अवसर नहीं मिला.


हरियाणा में 16 मार्च ,पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड में 14 मार्च से सिनेमा हाल्स बंद कर दिए गए थे. इन प्रदेशों में करीबन दो दिनों तक पिक्चर लगी ज़रूर लेकिन कोरोना वायरस की बीमारी के संक्रमण के डर के चलते बहुत कम लोग इसे देखने के लिए पहुंचे.


6 अप्रैल से यह फिल्म ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध हो गई. इरफान खान ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि बाप और बेटी की इस बेहद सुंदर कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि हम आपके लिए ' अंग्रेज़ी मीडियम ' का विश्व डिजिटल प्रीमियर लेकर आए हैं. साथ ही जानकारी दी थी कि फिल्म को डिज़्नीप्लस हॉट स्टार पर देखा जा सकता है.


डायरेक्टर होमी अदजानिया की फिल्म ' अंग्रेज़ी मीडियम ' में मुख्य किरदार निभाने वाले इरफान खान अपने दिल के करीब कहे जाने वाली इस फिल्म को प्रमोट नहीं कर पाए थे. फिल्म ट्रेलर के रिलीज होने से पहले इरफान ने एक ऑडियो मेसेज भी पोस्ट किया था जिसे सुनने के बाद उनके फैन्स इमोशनल हो गए थे. फिल्म में इरफान की बेटी तारिका का किरदार अभिनेत्री राधिका मदान ने निभाया है जिसका सपना लंदन में पढ़ना होता है. चंपक बंसल के किरदार में नजर आए इरफान खान अपनी बेटी से बेइंतहा प्यार करनेवाला पजेसिव पिता बने हैं जो अपनी बेटी के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.


करीब 36 करोड़ के बजट में बनी ' अंग्रेज़ी मीडियम ' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ तक हुई लेकिन इरफान खान की आखरी फिल्म ने बॉलीवुड में और फैन्स के दिलों में हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ दी है.


अभिनेता इरफान खान के अभिनय को उनकी फिल्म पान सिंह तोमर, हिंदी मीडियम, लंच बॉक्स ,लाइफ इन मेट्रो इत्यादि के जरिए दमदार अभिनय के लिए ना सिर्फ याद किया जाएगा बल्कि वो हमारे बीच सदैव जीवित भी रहेंगे.


बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जो कि लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज जिंदगी की जंग हार गए. मंगलवार को खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


Irrfan Khan के निधन पर शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि, कहा- दुनिया तेरी आंखों को भी क्या-क्या ना कहे है 


इरफान खान के निधन से परेशान आमिर खान बोले- अपने काम से हमारे जीवन में खुशियां लाने के लिए शुक्रिया