क्या सच में Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda का Siddhant Chaturvedi के साथ चल रहा है सीरियस रिलेशनशिप
Amitabh Bachchan Grandaughter: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्या नव्या नवेली नंदा सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं?
![क्या सच में Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda का Siddhant Chaturvedi के साथ चल रहा है सीरियस रिलेशनशिप Is Amitabh Bachchan Grandaughter Navya Naveli Nanda In A Serious Relationship With Siddhant Chaturvedi क्या सच में Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda का Siddhant Chaturvedi के साथ चल रहा है सीरियस रिलेशनशिप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/1067348bab8aa3547eb399f0bf7aab1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Is Navya Naveli Nanda In A Serious Relationship With Siddhant Chaturvedi: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से एक हैं. लोगों के बीच स्टार किड की लव लाइफ हमेशा ध्यान खींचने में कामयाब रही है. इससे पहले उनकी नातिन को लेकर दो साल से अफवाहें थी कि वो जावेद जाफरी (Javed jaffrey) के बेटे मिजान (Meezaan) को डेट कर रही हैं. हालांकि, मिजान (Meezaan Movie) ने कई बार इन अफवाहों का खंडन किया है. इसी बीच अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि गली बॉय के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और नव्या एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नव्या और सिद्धांत एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान मिजान ने कहा कि नव्या के साथ लिंक-अप की अफवाहों ने उन्हें काफी बुरा समय देखने को मिला. एक्टर ने ये भी कहा कि बच्चन के घर जलसा में एंट्री करना उनके लिए अजीब हो गया और उनके लिए अपने माता-पिता का सामना करना भी कठिन हो गया था. मैं आखिरी बार वहां तब गया था जब उन्होंने दिवाली पार्टी की थी. पूरी इंडस्ट्री मौजूद थी.'
उन्होंने आगे इंटरव्यू में ये भी बताया था कि, वो और नव्या उनकी बहन की वजह से दोस्त बने थे. वो दोनों न्यूयॉर्क में एक साथ पढ़ते थे. साथ ही मेरा परिवार और उनका परिवार फिल्मों में हैं. इसलिए हम एक दूसरे को जानते हैं. नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. स्टार किड इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं अगर बात करें नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी के सीरियस रिलेशनशिप की तो अभी तक इस बात की कोई पुष्टी नहीं हुई है. सिद्धांत चतुर्वेदी की आने वाली फिल्म की बात करें तो अपनी नई फिल्म बंटी और बबली 2 में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें, फिल्म बंटी और बबली 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)