The Kapil Sharma Show में क्या अर्चना पूरन सिंह ने कपिल को उठाया गोद में? देखें फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह के ठहाकों से 'कपिल के शो में चार चांद लग जाते हैं.
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें गोद में उठाया हुआ है. कपिल शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘उफ्फ, ये किससे पंगा ले लिया, अर्चना पूरन सिंह ये नारी है सब पर भारी.’ इसके साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा शो और फन नाइट जैसे हैशटैग लगाए हैं. कपिल ने ये पोस्ट एक वीडियो के बाद शेयर किया, जिसमें वो अर्चना पूरन सिंह की टांग खींचते नजर आए थे.
हालांकि, फोटो में अर्चना पूरन सिंह का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ऐसा ही हुआ है. फोटो में आप देख सकते हैं कि एक तरफ अर्चना पूरन सिंह ने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है और दूसरी तरफ उन्होंने कपिल शर्मा को गोद में उठाया हुआ है.
View this post on InstagramA tribute to the legendary singer #spbalasubramaniam sahib ???? #team #tkss
वीडियो में कपिल शर्मा, जो सिद्धू के अवतार में नजर आए, वो कृष्णा अभिषेक के पास जाते हैं और पूछते हैं कि क्या वह अर्चना पूरन सिंह के साथ काम करती हैं? सिद्धू, सपना से कहते हैं कि तुम अर्चना जी को मेरी ओर से यह गिफ्ट दे देना. ये गिफ्ट एक ईंट होती है. सिद्धू कहते हैं कि ये जाकर अर्चना के सिर में मार देना. सपना इसपर रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि अब मजा आएगा और वो पत्थर लेकर चली जाती है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के ठहाकों से 'कपिल (Kapil SHarma) के शो में चार चांद लग जाते हैं. मशूहर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आम से लेकर खास तक हर कोई कपिल की कॉमिक टाइमिंग का दीवाना है. कपिल के शो में जब भी कोई मेहमान पहुंचा, वो पूरे एपिसोड में पेट पकड़-पकड़कर हंसाता दिखा.