बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को डेट कर रही हैं. ऐसा लगा रहा है कि दोनों के बीच सीरियस रिलेशनशिप चल रहा है. राहुल फिलहाल एक सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं और उनके साथ अथिया भी वहां मौजूद हैं.
एक सूत्र के अनुसार, राहुल ने पिछले महीने इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवाना होने से पहले अथिया को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था. उन्होंने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी भी दी थी.
सूत्रों के मुताबिक, "विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को अपने पार्टनर का नाम देना था. इस दौरान केएल राहुल ने अथिया को अपना पार्टनर बताया और फिर दोनों साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हुए."
अथिया और राहुल ने इंग्लैंड से कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
एक दूसरे के साथ नजर आते हैं अथिया-राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, उन्होंने आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे को डेट करने की पुष्टि नहीं की है. दोनों अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अथिया ने राहुल के साथ कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं थीं, जो खूब वायरल हुई थीं. बीते रविवार को केएल राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें उनके साथ अथिया शेट्टी के भाई आहान शेट्टी दिख नजर आ रहे थे. ये फोटो खुद केएल राहुल ने ही अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है और देखते ही देखते ये वायरल हो गई.
ये भी पढे़ं-
सलमान खान की बहन अर्पिता ने सासू मां को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की फैमिली की अनदेखी तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा ने सास को ऐसे दी जन्मदिन की दी बधाई, इमोनशल नोट के साथ दिखाई ये खूबसूरत तस्वीर