क्या वाकई कपिल शर्मा शो में नज़र नहीं आएंगी भारती सिंह, ड्रग्स केस में नाम आने पर गिरेगी गाज ?
हालांकि इसको लेकर किसी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो भारती सिंह के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शो के मेकर्स उन्हें शो में दोबारा दिखाना नहीं चाहते हैं. भारती अब तक शो का अहम हिस्सा हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच के दौरान ड्रग्स का एंगल खुला और कई बड़ी हस्तियों को एनसीबी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ गए थे. वहीं बीते हफ्ते मशहूर कॉमेडियम भारती सिंह(Comedian Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया(harsh Limbachiya) के घर से भी गांजा बरामद हुआ जिसके बाद दोनों दो दिन तक हिरासत में रहे. हालांकि दोनों को ज़मानत मिल चुकी है लेकिन भारती सिंह की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. अब इस तरह की ख़बरें भी सामने आ रही हैं कि उनकी द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) से छुट्टी हो सकती है.
ख़बरों में कितना दम?
फाइल फोटोहालांकि इसको लेकर किसी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो भारती सिंह के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शो के मेकर्स उन्हें शो में दोबारा दिखाना नहीं चाहते हैं. भारती अब तक शो का अहम हिस्सा हैं. वो थोड़े ही समय के लिए ही सही जब भी स्टेज पर आती हैं तो कमाल कर जाती हैं. लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. लेकिन हिरासत के बाद उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. और इसका खामियाजा द कपिल शर्मा शो को ना भुगतना पड़े इसके लिए हो सकता है कि भारती सिंह अब शो में नज़र ना आएं.
घर और ऑफिस में मिला था गांजा
आपको बता दें कि बीते हफ्ते ही भारती सिंह के ऑफिस और घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. जिसके बाद उन्होंने गांजे के सेवन की बात भी कबूली और उन्हें हिरासत में ले लिया गया. लेकिन जल्द ही उन्हें ज़नानत भी मिल गई. वहीं कहा जा रहा है कि उनके पास से काफी कम मात्रा में गांजा मिला है. लिहाज़ा इसमें केवल 10 हज़ार जुर्माना या 6 महीने की सज़ा या फिर दोनों ही हो सकती है.
ज़मानत के बाद शेयर की पहली पोस्ट
वहीं ज़मानत मिलने के बाद भारती सिंह ने जो पहली पोस्ट की है वो किसी कॉमेडी सीन की है. जिसमें वो बाहुबली फिल्म की शिवगामी देवी और कृष्णा अभिषेक कट्टप्पा के रोल में नज़र आ रहे हैं. ये उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है.