फिल्ममेकर संजय गुप्ता और अभिनेता सोनू सूद के बीच एक मजाक कल से ही ट्रेंड में है. मजाक संजय गुप्ता के उस ट्विटर पोस्ट से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने सोनू सूद पर बायोपिक बनाने की चर्चा की. उन्होंने कहा कि फिल्म में अक्षय कुमार सोनू सूद का किरदार निभाएंगे. अपनी बातचीत का व्हाट्सऐप स्क्रीनशॉट साझा कर गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी.


क्या सोनू सूद पर बायोपिक बनने जा रही है?


मंगलवार को फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया. पोस्ट में लिखा था, “"भाई, अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म में सोनू सूद का किरदार निभाने जा रहे हैं! क्या मैं इसका अधिकार हासिल कर सकता हूं." इसके जवाब में सोनू सूद ने लॉफिंग इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.





फिल्ममेकर ने बातचीत का स्क्रीनशॉट किया साझा

मगर सोशल मीडिया यूजर को तो एक बहाना चाहिए था. उन्हें लगा ये मजाक अच्छे संदर्भ में किया गया है. सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर काफी चर्चा में रहे हैं. कोरोना संकट के दौर में उनकी मदद के किस्से हर जगह छाए हुए हैं. दूसरी तरफ अक्षय कुमार भी एयरलिफ्ट फिल्म में कुवैत में फंसे भारतीयों को निकालने की भूमिका निभा चुके हैं. फिल्ममेकर और अभिनेता के बीच हुई बातचीत पर दर्शकों की तरफ से ढेर सारे कमेंट्स आने लगे. किसी ने मजाक को गंभीरता से मूर्त रूप देने का सुझाव दिया तो किसी ने कहा कि अक्षय कुमार भी डोनेशन देने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. आपको बता दें कि सोनू सूद ने मुंबई में फंसे श्रमिकों के लिए एक नंबर सार्वजनिक कर दिया है. दिए गए नंबर पर फोन कर कोई भी श्रमिक अपने घर जाने में सोनू सूद की मदद हासिल कर सकता है.





सुसाइड के बाद वायरल हो रहा है प्रेक्षा का ये व्हाट्सएप स्टेट्स, खोलकर रख द‍िया ज‍िंदगी का दर्द

BJP MLA ने दी विराट को अनुष्का से तलाक लेने की सलाह, कहा- अभिनेत्री ने राजद्रोह का काम किया